Move to Jagran APP

Ghaziabad Murder: हत्या का पर्दाफाश तो दूर महिला की नहीं हो पाई पहचान, पुलिस को डेढ़ महीने पहले मिला था शव

Ghaziabad Crime News मोदीनगर के खंजरपुर गांव के खेत में कुछ दिन पहले एक महिला का शव मिला था। शव मिले करीब डेढ महीना हो चुका है लेकिन अभी तक उसकी कोई भी पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक भारी वस्तु से वार करके हत्या करने की बात सामने आई थी। पुलिस की माने तो जान-पहचान वालों पर ही हत्या का शक है।

By Vikas Verma Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 06 Nov 2024 05:39 PM (IST)
Hero Image
Ghaziabad News: हत्या का पर्दाफाश तो दूर महिला की शिनाख्त तक नहीं कर सकी पुलिस
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Ghaziabad News Crime: गाजियाबाद जिले के मोदीनगर के खंजरपुर गांव के खेत में मिले महिला के शव को डेढ महीना बीत गया है। लेकिन पर्दाफाश तो दूर अब तक महिला की शिनाख्त तक मोदीनगर पुलिस (Modinagar Police) नहीं कर सकी है। शव पर चोट के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भारी वस्तु से वार कर हत्या करने की पुष्टि हुई थी।

जिसके आधार पर दारोगा की शिकायत पर मोदीनगर थाने (Modinagar Police) में हत्या का केस दर्ज किया गया। लेकिन शव की शिनाख्त तक पुलिस नहीं कर पाई है। देहात एसओजी समेत पुलिस की तीन टीमें घटना पर काम कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा चुकी हैं। आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी से पुलिस शव के हुलिये का मिलान कर चुकी है। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है।

खेत में महिला का खून से लथपथ मिला शव 

26 सितंबर की सुबह कामगार खेत में ईंख बांधने के लिए आए थे। इस बीच जब वे खेत में पहुंचे तो महिला का खून से लथपथ हालत में शव मिला। शव करीब दो से तीन दिन पुराना था। सूचना पर डीसीपी ग्रामीण समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

फॉरेसिंक टीम ने जांच की। लेकिन जब से अब तक एक कदम भी पुलिस आगे नहीं चल सकी है। महिला की शिनाख्त करने में पुलिस विफल साबित हुई है। अधिकारी लगातार घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस कोई ठोस साक्ष्य जुटाने में सफल नहीं हुई है।

करीबियों पर है हत्या का अंदेशा

चूंकि अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हुई है, ऐसे में करीबियों पर ही हत्या का अंदेशा है। अभी तक कोई गुमशुदगी थाने में नहीं मिली है। वरना डेढ महीने पहले से लापता महिला की तलाश के लिए स्वजन थाने जरूरत पहुंचते। ऐसे में करीबियों पर ही हत्या का शक है। आगे की कार्रवाई शिनाख्त पर ही टिकी है। उसी के बाद पुलिस घटना के कारणों व आरोपितों का पता लगा सकेगी। पुलिस ने घटनास्थल के पास एक्टिव मोबाइल नंबरों की भी जानकारी जुटाई थी। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आरोपितों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया है कि पुलिस उलझ गई। घटना पर पुलिस टीम काम कर रही है। शिनाख्त की कोशिशें जारी है। जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश करने की पूरी कोशिश है।

ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर।

यह भी पढ़ें: UP News: पति बना जल्लाद, वाइपर से पत्नी के दांत तोड़कर सो गया; अस्पताल में हो गई मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।