Move to Jagran APP

लोकदल का राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद पहली बार मेरठ पहुंचे विजेंद्र सिंह, हुआ जोरदार स्वागत

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की किसान हितैषी विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे राजनैतिक दल लोकदल (Lok Da) ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी में ताल ठोंक दी है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त होने के बाद विजेंद्र सिंह ने पहले मेरठ आगमन पर गाजियाबाद से लेकर मेरठ तक विशाल रोड शो करके अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 20 Nov 2023 11:32 AM (IST)
Hero Image
लोकदल का राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद पहली बार मेरठ पहुंचे विजेंद्र सिंह, हुआ जोरदार स्वागत
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की किसान हितैषी विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे राजनैतिक दल लोकदल ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी में ताल ठोंक दी है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त होने के बाद विजेंद्र सिंह ने पहले मेरठ आगमन पर गाजियाबाद से लेकर मेरठ तक विशाल रोड शो करके अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।

सड़कों पर उमड़ा लोगों का हुजूम

इस दौरान सैकड़ों ट्रैक्टर और गाड़ियों के साथ लोगों का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा। मेरठ में काशी टोल प्लाजा, रोहटा बॉयपास और कंककखेड़ा में कार्यकर्ताओं नें भव्य स्वागत किया। 60 किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद मेरठ सर्किट हाउस पहुंचने से पहले उन्होंनें कमिश्नरी जाकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा को माल्यार्पण किया।

उसके बाद सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव विजेंद्र सिंह ने कहा कि लोकदल ही किसानों की सच्ची हितैषी पार्टी है, लोकदल की स्थापना चौधरी चरण सिंह ने की थी, और हम उनके ही आदर्श को अपनाकर आगे बढ़ रहे हैं। जबकि रालोद उनके आदर्शों को भुला रही है।

किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगे

उन्होंने कहा कि हम पश्चिमी यूपी समेत पूरे उत्तर प्रदेश के किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगे। गन्ना किसानों की समस्या और कर्जमाफी के लिये बड़ा आंदोलन करेंगे। विजेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह  की जयंती पर 23 दिसंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में लोकदल किसानों को एकजुट कर बड़े कार्यक्रम आयोजित करेगी और सरकार से एमएसपी पर कानून बनाने और किसानों को उनकी फसल का सही दाम देने की मांग करेगी।

यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी पार्टी

उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद मेरठ आगमन पर मिले अपार जनसमर्थन के लिये लोगों को धन्यवाद दिया और ये एलान किया कि लोकदल 2024 में लोकसभा चुनाव बहुत मजबूती से लड़ेगा, लोकदल किसानों के नाम पर सिर्फ अपना राजनैतिक महत्वाकांक्षा को पूरा कर रहे रालोद समेत अन्य राजनैतिक दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि असली लोकदल हमारी पार्टी है, अब किसान जाग चुका है और सच्चाई समझकर अपनी जड़ों की तरफ वापस लौट रहा है

उन्होंने कहा कि रालोद ने किसानों के नाम पर सिर्फ परिवार की राजनीति की है, अब पश्चिमी यूपी में जनता की पसंद राष्ट्रीय लोकदल नहीं बल्कि हमारी राजनैतिक पार्टी लोकदल है। समाजवादी पार्टी और रालोद नें मिलकर सिर्फ किसानों को ठगा है, विपक्ष में रहते हुए भी एक भी बड़ा आंदोलन अभी तक नहीं किया। विजेंद्र सिंह ने ये एलान किया कि लोकदल यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जल्द ही हर जिले में पार्टी का मजबूत सांगठनिक ढांचा तैयार किया जायेगा।

चुनाव में किसके साथ रहेगा किसान?

लोकदल के विशाल रोड शो और किसानों के समर्थन के बाद पश्चिमी यूपी में ये चर्चा शुरू हो गई है कि किसान आगामी चुनाव में किस तरफ जायेगा। अगर लोकदल का उभार होता है तो रालोद को नुकसान उठाना पड़ सकता है। बता दें कि वर्तमान में रालोद-सपा के साथ गठबंधन में है, जिससे अपरोक्ष रूप से समाजवादी पार्टी को भी नुकसान हो सकता है। अगर विपक्षी दल आपस में लड़कर वोट का बंटवारा करते हैं तो इससे बीजेपी को फायदा होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।