Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: वोटर आईडी नहीं तो परेशान न हों, आप भी कर सकते हैं मतदान

अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है और आप लोकसभा चुनाव में वोट डालने जा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बिना वोटर आईडी के मतदान कर सकेंगे। आप निर्वाचन आयोग के अन्य विकल्पों को मिली मान्यता के आधार पर अन्य पहचान पत्रों से मतदान कर सकते हैं। मतदाता वोटर पहचान पत्र के अलावा वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकेंगे।

By Shahnawaz Ali Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 25 Apr 2024 09:42 AM (IST)
Hero Image
Lok Sabha Election 2024: वोटर आईडी नहीं तो परेशान न हों, आप भी कर सकते हैं मतदान
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची में अगर आपका नाम दर्ज है और आपके पास वोटर कार्ड या मतदाता पर्ची नहीं पहुंची तो परेशान न हों। आप निर्वाचन आयोग के अन्य विकल्पों को मिली मान्यता के आधार पर अन्य पहचान पत्रों से मतदान कर सकते हैं।

वोटर पर्ची और बूथ की जानकारी न होने पर इलक्टोरल सर्च वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर अपना नाम खोजने के अनेक तरीके मिलेंगे। इसे वोटर आईडी कार्ड में दर्ज एपिक नंबर या मोबाइल नंबर से भी खोज सकते हैं।

पोलिंग बूथ की माेबाइल पर मिलेगी जानकारी

आपके क्षेत्र का पोलिंग बूथ कहां है यह जानने के लिए अपने मोबाइल पर ही वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर वोटर आईडी में दर्ज एपिक नंबर, मोबाइल नंबर, अपने नाम और वोटर हेल्पलाइन एप से पता लगा सकते हैं।

वोटर कार्ड के अलावा इनसे भी कर सकेंगे मतदान

मतदाता वैकल्पिक पहचान पत्र के रूप में वोटर पहचान पत्र के अलावा आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय योजना का स्वास्थ्य बीमा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, एनपीआर के तहत आरबीआइ से जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, यूनिक डिसएबिल्टी आईडी , केंद्र राज्य या लोक उपक्रम पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों के लिए बनाए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र से भी मतदान कर सकेंगे। इसके अलावा सांसद, विधायक या विधान परिषद सदस्यों को जारी पहचान पत्र, मतदान कर सकते हैं।

चुनाव प्रेक्षक और उनके मोबाइल नंबर

  • अरुण सिन्हा प्रेक्षक सामान्य - 8178954809
  • अनिल कुमार प्रेक्षक पुलिस - 9821380968
  • सौरभ नायक प्रेक्षक व्यय - 8368432830
  • टी अरिवाझगन प्रेक्षक व्यय - 7011117170
  • गाजियाबाद कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम - 0120,2824516

मतदाताओं को उनके वोटर आईडी कार्ड और वोटर पर्ची संबंधित बीएलओ के माध्यम से भेजी गई हैं। अगर किसी मतदाता के पास वाेटर पर्ची और वोटर आईडी कार्ड नहीं पहुंचा तो वह परेशान न हो। मोबाइल एप के माध्यम से वह पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड न होने पर निर्वाचन आयोग के अन्य विकल्पों के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।

- इन्द्र विक्रम सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।