Move to Jagran APP

Modinagar Fire News: धू-धूकर जल गई कार, चालक ने भागकर बचाई जान; हादसे से फैली दहशत

गाजियाबाद के मोदीनगर में गोविंदपुरी स्थित हरमुखपुरी कॉलोनी में मंगलवार सुबह एलपीजी रिफलिंग के दौरान एक कार में आग लग गई। इस दौरान कार मालिक अर्जुन ने भागकर जान बचाई। इसके बाद कार धू-धूकर जल गई। वहीं सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 05 Nov 2024 11:17 AM (IST)
Hero Image
एलपीजी रिफलिंग के दौरान कार में आग लग गई। जागरण फोटो
जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। यूपी के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में गोविंदपुरी स्थित हरमुखपुरी कॉलोनी में मंगलवार सुबह एलपीजी रिफलिंग के दौरान कार में आग लग गई। आग लगने के दौरान कार मालिक अर्जुन ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

बताया गया कि आग कुछ ही देर में पूरी कार में फैल गई। इसके बाद कार धू-धूकर जलने लगी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं है। वहीं, इस घटना से पीड़ित परिवार और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है। 

पलटी कार, मौसी ने भांजे को बाहर फेंककर बचाई जान

हापुड़ के खरखौदा में रविवार की देर रात को टायर फटने से कार कई बार पलट गई। कार सवार युवती साइना ने मौत को सामने देख गोद में लिए एक वर्षीय भांजे की जान बचाने को उसे कार से बाहर फेंक दिया। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन इसे भगवान का चमत्कार ही कहा जाएगा कि सड़क पर गिरा बच्चा व कार सवार पति-पत्नी व बच्चे की मौसी सकुशल बच गई।

वहीं, मामूली चोटें आने पर परिवार को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां से उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। यह हादसा रविवार की रात को केएमपी एक्सप्रेस-वे पर साढ़े ग्यारह बजे हुआ।

गुरुग्राम के सेक्टर- 99 के रहने वाले ट्रांसपोर्टर शिवम ने उत्तराखंड घुमने के लिए गाजियाबाद के रहने वाले अपने साथी रवि से उसकी कार ली थी। वह पत्नी शैली, एक वर्षीय बेटे ईवान व साली साइना के साथ उत्तराखंड घुमने चले गए।

कार का पिछला टायर फट गया

रविवार की रात को वापस लौटते समय पिपली टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर कार का पिछला टायर फट गया। जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर से टकरा जाने से उसके एक तरफ के दरवाजे भी खुल गए। ऐसे में साइना ने गोद में लिए भांजे ईवान को कार से नीचे फेंक दिया, इसके बाद कार कई पलटे खा गई।

शिवम का कहना है कि हादसे के दौरान आंखों के आगे अंधेरा छा गया था और वह बेहोश भी हो गया था। शिवम का कहना है कि वह धीमी गति से ही कार चला रहे थे, अचानक से टायर फटने पर गाड़ी एक तरफ खींचती चली गई और यह हादसा हो गया।

गाजियाबाद के पते पर पंजीकृत है कार

कार के नंबर यूपी 14 ईएन 1390 की जानकारी जुटाने पर पता चला कि यह गाड़ी नितिन गुप्ता के नाम पर पंजीकृत है। इसमें मालिक के पते के रूप में उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के 263 लाल क्वार्टर, सुदामापुरी, विजय नगर दर्ज किया गया है।

ट्रक ने तीन को टक्कर मारी, एक की मौत

गाजियाबाद में जीटी रोड पर सोमवार दोपहर लोहा मंडी के सामने अनियंत्रित ट्रक बाइक मिस्त्री की दुकान में घुस गया। ट्रक तीन दोपहिया और तीन लोगों को रौंदता हुआ रूका। हादसे में ट्रक की चपेट में आए तीनों लोग घायल हो गए जिनमें से एक युवक ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एडीसीपी यातायात पीयूष कुमार सिंह के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब एक बजे पुराना गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित मालगोदाम से लोहे की चादर लादकर एक इलेक्ट्रिक ट्रक सिकंदराबाद जा रहा था।

भाटिया मोड़ आरओबी से उतरने के बाद ट्रक जब लोहा मंडी के सामने पहुंचा तभी एक आल्टो कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दो दुकानों को तोड़ता हुआ नाले की तरफ झुक गया। हादसे में मिस्त्री के यहां बाइक दुरुस्त कराने आए चिपियाना निवासी रिंकू समेत दो अन्य को रौंद दिया। हादसे में रिंकू की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस मुताबिक, दोनों घायलों में चिपियाना निवासी राजू और अरविंद हैं। दोनों बाइक मिस्त्री हैं। राजू जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती है जबकि अरविंद को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में 10वीं कक्षा की छात्रा से रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने किया दुष्कर्म, महंगे गिफ्ट का दिया लालच

यातायात पुलिस का कहना है कि घटना के समय भारी मालवाहक वाहनों की नो एंट्री नहीं थी। इसलिए ट्रक दोपहर में माल लेकर जा रहा था। मौके से ट्रक चालक फरार हो गया।

खोखा उजड़ने से बेहाल हुई कांता

सोमवार को हुए हादसे में चाय-सिगरेट का खोखा लगाने वाली कांता का खोखा भी उजड़ गया। हादसे के बाद परेशान कांता ने बताया कि ट्रक अनियंत्रित देख वह मौके से तत्काल हट गई थीं। लेकिन ट्रक ने खोखा उजाड़ दिया।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद कचहरी में लाठीचार्ज के विरोध में आज वकील हड़ताल पर, हंगामे के आसार को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।