Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ghaziabad News: मदरसा बोर्ड परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र तैयार, 564 छात्र देंगे परीक्षा

जिले में मदरसा बोर्ड परीक्षा के लिए नवयुग विद्यापीठ सदरपुर मेजर बाबू खान हायर सेकेंड्री लोनी और भोजपुर पब्लिक स्कूल भोजपुर तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें जिले भर के मुंशी-मौलवी के 385 आलिम 72 कामिल 64 और फजिल के 42 और मुंशी-मौलवी अरबी-फारसी का एक छात्र समेत कुल 564 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें मुंशी-मौलवी आलिम कामिल के छह-छह और फाजिल के चार पेपर होंगे।

By Shahnawaz Ali Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 31 Jan 2024 03:32 PM (IST)
Hero Image
Ghaziabad News: मदरसा बोर्ड परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र तैयार, 564 छात्र देंगे परीक्षा

जागरण संवाददाता, गाजियाबादl उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से जिले के तीन परीक्षा केंद्रों में आयोजित होंगी, जो सुबह सुबह आठ बजे से 11 बजे और दूसरी पाली दोपहर दो से पांच बजे 21 फरवरी तक चलेंगी। जिले में मुंशी-मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल के 564 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

जिले में मदरसा बोर्ड परीक्षा के लिए नवयुग विद्यापीठ सदरपुर, मेजर बाबू खान हायर सेकेंड्री लोनी और भोजपुर पब्लिक स्कूल भोजपुर तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें जिले भर के मुंशी-मौलवी के 385, आलिम 72, कामिल 64 और फजिल के 42 और मुंशी-मौलवी अरबी-फारसी का एक छात्र समेत कुल 564 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें मुंशी-मौलवी, आलिम, कामिल के छह-छह और फाजिल के चार पेपर होंगे।

मुंशी-मौलवी से फाजिल की परीक्षा किसके समकक्ष

मुंशी-मौलवी - हाई स्कूल

आलिम - इंटरमीडिएट

कामिल - स्नातक

फाजिल - परास्नातक

गत वर्ष के मुकाबले कम परीक्षार्थी

जिले में गत वर्ष 2023 में मुंशी-मौलवी, आलिम, फाजिल की परीक्षा के मुकाबले आवेदनों की संख्या 714 थी, जो इस बार घटकर 563 रह गई है।

जानकारों का मानना है कि लगातार घट रही संख्या के पीछे नकलविहीन परीक्षा होना बड़ी वजह है। पहले मदरसों में परीक्षाएं संपन्न होती थी, लेकिन अब बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं संचालित होती हैं।

मदरसा बोर्ड की परीक्षा कराने की पूरी तैयारी है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। तीन परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा चुका है। गत वर्ष के मुकाबले इस बार 150 कम परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

- पीयूष राय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें