VIDEO: नौकरानी खाने में मिलाती थी पेशाब और... वीडियो रिकॉर्डिंग देख उड़े कारोबारी के होश
Ghaziabad News गाजियाबाद जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कारोबारी ने रसोई में मोबाइल का कैमरा ऑन करके रखा तो नौकरानी की गंदी करतूत का खुलासा हो गया। यह वीडियो देखकर कारोबारी के परिजनों के होश उड़ गए। वीडियो में नौकरानी खाने में पेशाब मिलाती दिखाई दे रही है। आगे विस्तार से जानिए आखिर पूरा मामला क्या है?
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में एक घरेलू सहायिका (नौकरानी) कारोबारी के परिवार को पेशाब मिलाकर खाना खिला रही थी। शक होने पर कारोबारी ने चुपके से रसोई में मोबाइल लगाकर कैमरा चालू कर दिया।
वहीं, सोमवार को घरेलू सहायिका खाने के बर्तन में पेशाब मिलाते हुए कैद हो गई। पीड़ित स्वजन ने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कारोबारी का कहना है कि परिजन कई दिनों से लीवर की बीमारी से परेशान हैं। इलाज कराने पर भी कोई समाधान नहीं निकला तो उन्होंने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किया।
उधर, पुलिस ने आरोपित घरेलू सहायिका को पकड़ लिया है। पूछताछ में आरोपी महिला ने अमानवीय कृत्य करने से मना किया है। हालांकि, पुलिस ने जब उसे वीडियो दिखाया तो वह चुप हो गई।
घरेलू सहायिका पर आटे में पेशाब मिलाने आरोप
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की सोसायटी का मामला
घरेलू सहायिका पर दर्ज हुआ मुकदमा#Ghaziabad pic.twitter.com/Bf5pjNA1Xu
— Kapil Gautam (@KapilGauta40276) October 17, 2024
पीड़ित रिएल एस्टेट कारोबारी की पत्नी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनके यहां करीब आठ साल से शांति नगर निवासी रीना घरेलू सहायिका है। रीना खाना बनाने का काम करती है। लंबे समय से उनके परिवार में परिजन लीवर की बीमारी से परेशान हैं। चिकित्सकों से इलाज भी कराया, लेकिन लाभ नहीं हुआ।
वीडियो रिकार्डिंग देख उड़ गए होश
वहीं, इसी बीच उन्होंने शक होने पर सोमवार को अपनी रसोई में मोबाइल लगाकर उसका कैमरा चालू कर दिया। रात में जब उन्होंने वीडियो रिकार्डिंग देखी तो उनके होश उड़ गए। सोमवार को रीना ने खाना बनाने के दौरान बर्तन में पेशाब किया और उसी से रोटियां बनाकर स्वजन को खिलाईं। परेशान होकर कारोबारी क्रासिंग रिपब्लिक थाने पहुंचे और पुलिस को रिकार्डिंग दिखाते हुए कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़ लिया
पुलिस ने सोमवार देर रात कारोबारी की पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए आरोपित को पकड़ लिया है। पीड़ित कारोबारी का कहना है कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उनके यहां आठ साल से काम करने वाली रीना इतना घिनौना काम भी कर सकती है। जबकि वह हमेशा उसका ध्यान रखते थे। पूर्व में उनके यहां चोरी भी हुई, लेकिन उन्होंने कभी अपनी घरेलू सहायिका पर शक नहीं किया।
पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर आरोपित महिला पर केस दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपित ने भोजन में पेशाब मिलाने से मना किया है। मामले की जांच की जा रही है। - लिपि नगायच, एसीपी वेव सिटी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।