Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ghaziabad News: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से लापता छात्राएं वापस लौटीं, पुलिस कर रही पूछताछ

Ghaziabad school girl missing गाजियाबाद के कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुई तीन छात्राएं वापस लौट आई हैं। तीनों छात्राएं कक्षा सात और कक्षा आठ में पढ़ती हैं। बता दें छात्राओं का पता लगाने के लिए पुलिस की दो टीम लगाई गई थी। स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए थे। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

By Abhishek Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 11 Sep 2024 11:38 AM (IST)
Hero Image
Ghaziabad News: गाजियाबाद में स्कूल के हॉस्टल से गायब छात्राएं वापस आईं। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। संदिग्ध हालात में नेहरू नगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential School) से लापता हुईं तीन छात्राएं बुधवार सुबह वापस लौट आई हैं। यह तीनों छात्राएं मंगलवार सुबह विद्यालय से लापता हुई थीं।

पुलिस की दो टीम कर रही थी तलाश

इसके बाद अफरा तफरी मच गई थी, पुलिस की दो टीमों को छात्राओं की तलाश में लगाया गया था। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि तीनों छात्राएं वापस विद्यालय पहुंच गई हैं। छात्राएं कहां पर गई थीं, इस संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है।

जल्द ही इसका पता लगाकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। तीनों छात्राएं 12 से 16 साल की उम्र हैं। उनके लापता होने की सूचना पर जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पता चला कि सोमवार सुबह पांच बजे तक तीनों छात्राएं विद्यालय में थीं।

क्लास के वक्त सुबह वह अचानक हो गई लापता 

परंतु योगा क्लास के वक्त सुबह वह अचानक लापता हो गईं। उस वक्त विद्यालय का मेन गेट बंद था। तीनों छात्राओं के दीवार फांदकर विद्यालय से बाहर निकलने की जानकारी सामने आई थी।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में स्कूल के हॉस्टल से तीन छात्राएं लापता, CCTV फुटेज देख पुलिस हुई हैरान