Move to Jagran APP

Ghaziabad: मतांतरण के आरोप में मस्जिद कमेटी का पूर्व सदस्य गिरफ्तार, जिम के बहाने नमाज पढ़ने जाने लगा था छात्र

पुलिस के अनुसार अब्दुर्रहमान को कमेटी से दो माह पूर्व ही निकाल दिया गया था। इसके खिलाफ पुलिस को डिजिटल साक्ष्य भी मिले हैं। पुलिस तीन दिन से मुंबई में बद्दो को तलाश रही है। हालांकि अभी तक उसका सुराग नहीं मिल पाया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sun, 04 Jun 2023 03:15 PM (IST)
Hero Image
Ghaziabad News: मतांतरण के आरोप में मस्जिद कमेटी का पूर्व सदस्य गिरफ्तार
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। 12वीं पास छात्र के मतांतरण के प्रयास के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने संजयनगर सेक्टर 23 स्थित जामा मस्जिद की कमेटी के पूर्व सदस्य अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है।

अब्दुल रहमान

पुलिस को मिले डिजिटल साक्ष्य

पुलिस के मुताबिक अब्दुल रहमान को कमेटी से दो माह पूर्व ही निकाल दिया गया था। इसके खिलाफ पुलिस को डिजिटल साक्ष्य भी मिले हैं। गिरफ्तारी में संजयनगर सेक्टर 23 में ही रहने वाले एक इलेक्ट्रीशियन के बयान अहम रहे, जो छात्र के साथ ही मस्जिद में नमाज पढ़ने जाता था।

फिलहाल पुलिस बद्दो को नहीं ढूंढ़ पाई है, लेकिन अब्दुल रहमान के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।

ब्रेनवाश कर मतांतरण के लिए उकसाया

छात्र के पिता ने 30 मई को थाना कविनगर में ऑनलाइन गेमिंग एप के आधार पर बद्दो नाम की आईडी और जामा मस्जिद के इमाम मेहताब आलम कासमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके बच्चे का ब्रेनवाश कर मतांतरण के उकसाया जा रहा है। साथ ही बेटे को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल करने की आशंका भी जताई थी।

छात्र बद्दो से दो साल से वर्चुअली जुड़ा हुआ था और नमाज, कुरान, इस्लाम के इतिहास और पैगंबर के बारे में उसी ने छात्र को बताया था। वह घर से जिम के नाम पर नमाज पढ़ने जाता था। स्वजन ने उसे ऐसा करते देखने के बाद ही रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मुंबई में बद्दो को तलाश जारी

पुलिस की एक टीम तीन दिन से मुंबई में बद्दो को तलाश रही है। हालांकि अभी तक उसका सुराग नहीं मिल पाया है। एक ठिकाने से वह पुलिस को चकमा देकर भाग चुका है। डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल शाम साढ़े चार बजे इस मामले में प्रेसवार्ता करेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।