Ghaziabad Accident: रफ्तार का दिखा कहर, ट्रक ने यात्रियों से भरे ट्रॉली को मारी टक्कर, चार की मौत और 18 घायल
मुरादनगर के ईस्टर्न पेरिफेरल पर रेवड़ी रेवड़ा गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस भीषण सड़क दुर्घटना में अभी तक चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि इसमें 18 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायल हुए लोगों में नौ की हालत गंभीर है। जिन्हें दिल्ली रेफर किया गया है। हादसे का कारण तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरे केंटर को टक्कर मार दी।
घायलों को अस्पतालों में कराया गया भर्ती
हादसे की वजह ओवरटेक
हादसे के तुरंत बाद ही आरोपित चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घायलों में बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं। शव पोस्टमार्टम को भेज दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करते हुए हादसा हुआ।आज दिनांक 16.06.2024 को रात्रि में एक आयशर ट्रॉली जनपद सोनीपत हरियाणा से ईंट-भट्टा मजदूरों को लेकर हरदोई की तरफ जा रहा था। जब यह आयशर ट्रॉली पेरिफेरल एक्सप्रेस वे थाना मुरादनगर क्षेत्र से होकर गुजर रहा था तो कुछ लोग लघु शंका के लिए उतरे। इसी बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक ने आयशर केन्टर को पीछे से साइड मार दी। जिस कारण आयशर ट्रॉली पलट गया। जिससे 4 लोगों की मृत्यु हो गई एवं 18 लोग घायल हैं। घायलों को तत्काल नजदीकी सीएचसी भेजा गया उसके बाद जिला अस्पताल गाजियाबाद रेफर किया गया। बेहतर इलाज के लिए इनमें से 09 लोगों को जीटीबी अस्पताल दिल्ली भेजा गया है। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है । वीडियो बाइट~श्री वीरेन्द्र कुमार,अपर पुलिस उपायुक्त यातायात।