Ghaziabad Conversion: हिंदू धर्म अपनाने का मन बना रहे मुस्लिम परिवार को मिल रही धमकी, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Ghaziabad Conversion News इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के न्याय खंड-तीन का एक मुस्लिम परिवार हिंदू धर्म अपनाना चाह रहा है। इस वजह से उसे मुस्लिम युवक धमकी दे रहे हैं। उसने इसकी स्थानीय कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
By Avaneesh kumar MishraEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 29 Jan 2023 09:09 PM (IST)
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के न्याय खंड-तीन का एक मुस्लिम परिवार हिंदू धर्म अपनाना चाह रहा है। इस वजह से उसे मुस्लिम युवक धमकी दे रहे हैं। उसने इसकी स्थानीय कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मूल रूप से द्वारका सेक्टर-तीन के जेजे कालोनी फेज-तीन के मोहम्मद रईस वर्ष-2014 से यहां न्याय खंड-तीन में पत्नी सुगरा, बेटे शाद व बेटी रिमशा के साथ रहते हैं।
उन्होंने बताया कि चार-पांच साल उन्होंने हिंदू धर्म का अध्ययन किया, जिसससे वो प्रभावित हो गए। उन्होंने पत्नी के साथ मिलकर हिंदू धर्म अपनाने का मन बनाया। इसकी स्वजन को जानकारी दी। स्वजन नाराज हो गए। इस पर उन्होंने उनसे रिश्ता तोड़ लिया।
जानने वाले घर पर आए समझाने
उन्होंने बताया कि उनके जानने वाले डासना के रिहान व राजा को भी इस बात की जानकारी हुई। वह दोनों एक अन्य युवक के साथ दिसंबर के पहले सप्ताह में उनके घर आए। उन्हें हिंदू धर्म नहीं अपनाने सलाह दी। उन्हें काफी समझाया और मदद के नाम पर 10 हजार रुपये देकर चले गए।पुलिस को दी शिकायत
23 जनवरी को वह तीनों फिर से उनके घर आए। उन्हें बहला-फुसलाकर नोएडा ले गए। उन पर फिर से हिंदू धर्म नहीं अपनाने का दबाव बनाया। मना करने पर उनके साथ मारपीट की और मोबाइल ले लिया। वह किसी तरह से उनकी चंगुल से छूट कर घर पहुंचे। उन्होंने शुक्रवार को इस मामले में ट्वीट किया। इंदिरापुरम कोतवाली में शिकायत दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धमकी देने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें- Ghaziabad: पुलिस ने आठ घंटे में पकड़े 56 वारंटी, कोर्ट ने जारी किया था वारंट; 9 थानों ने चलाया धर-पकड़ अभियान
बच्चों को पढ़ा-लिखाना चाहते हैं मोहम्मद रईस
मोहम्मद रईस ने बताया कि उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की है। वह दिल्ली के कनाट पैलेस में कपड़ों की दुकान करते हैं। उनकी पत्नी का अपना काम है। चार साल का बेटा शाद प्ले और आठ साल की बेटी रिमशा तीसरी कक्षा में पढ़ती है। उन्होंने कहा कि वह बच्चों को पढ़ाना-लिखना चाहते हैं।
इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि किसी को भी कोई धर्म अपनाने की स्वतंत्रता है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। सभी पहलुओं से जांच करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।