Move to Jagran APP

नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए जरूरी खबर, दो अगस्त तक बंद रहेंगे छह स्टेशन के आठ गेट

अगर आप रोजाना आने-जाने के लिए Namo Bharat Train का उपयोग करते हैं तो यह जानकारी आपके काम की है। दरअसल कांवड़ यात्रा के चलते दो अगस्त तक नमो भारत ट्रेन के छह स्टेशन के आठ गेट बंद रहेंगे। वर्तमान में नमो भारत ट्रेनें साहिबाबाद और मोदीनगर उत्तर के बीच 34 किलोमीटर के सेक्शन में आठ स्टेशनों के साथ यात्रियों को सेवा प्रदान कर रही है।

By Vivek Tyagi Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 01 Aug 2024 12:54 PM (IST)
Hero Image
स्टेशन के दूसरे गेट से निकल सकेंगे यात्री। ( फोटो- जागरण ग्राफिक्स)
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मेरठ रोड पर नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) के छह स्टेशन के आठ गेट कांवड़ यात्रा के चलते दो अगस्त तक गेट बंद किए गए हैं। यात्रियों को स्टेशन के दूसरे गेट से निकाला जा रहा।

नमो भारत ट्रेन के गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर नार्थ और मोदीनगर साउथ स्टेशन के आठ गेट जो मेरठ रोड के दाएं तरफ पर हैं, सभी को बंद कर दिया है। कांवड़ यात्रा खत्म होने के बाद तीन अगस्त से यह गेट यात्रियों के लिए खोले जाएंगे।

ये भी पढ़ें-

Namo Bharat Train ने बनाया नया रिकॉर्ड, कांवड़ यात्रा की वजह से मालामाल हुआ NCRTC

टिकट बुकिंग का अनुभव होगा बेहतर

नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को बेहतर डिजिटल टिकटिंग अनुभव प्रदान करने के लिए एनसीआरटीसी ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी की है। इसके तहत यात्री एयरटेल पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) से नमो भारत ट्रेनों मे यात्रा कर पाएंगे।

साथ ही यात्री इस एनसीएमसी के द्वारा देश भर में अन्य परिवहन प्रणालियों पर भी यात्रा कर सकेंगे। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक द्वारा पेश किए गए एनसीएमसी डेबिट और प्रीपेड कार्ड सभी परिचालित आरआरटीएस स्टेशनों पर उपलब्ध हैं।

कैसे उठा सकेंगे सुविधा का लाभ?

यात्री 100 रुपये का शुल्क देकर टिकट खिड़की से ये एनसीएमसी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को अपना मोबाइल नंबर साझा करना होगा, जिससे एनसीएमसी कार्ड लिंक हो जाएगा।

एनसीआरटीसी और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के इस सहयोग से उन यात्रियों को बहुत लाभ होगा, जो मेट्रो, आरआरटीएस, रेलवे, बस सेवाओं जैसे परिवहन के कई साधनों का नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं।

एक कार्ड के उपयोग से लोगों को कई टिकट या कार्ड साथ रखने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी और वे अपनी यात्रा के साथ साथ खरीदारी और अन्य भुगतानों के लिए भी सरलता से एनसीएमसी के द्वारा त्वरित भुगतान कर सकेंगे।

मालूम हो कि दिल्ली से मेरठ तक पूरे कॉरिडोर पर जून 2025 तक नमो भारत ट्रेन सेवा के संचालन शुरू होने की उम्मीद है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।