नया डायवर्जन प्लान लागू: GT रोड पर दादरी की तरफ भारी वाहनों की नो एंट्री, लालकुआं से सीमापुरी बॉर्डर के बीच टेंपो भी बंद
New Diversion Plan Update जीटी रोड पर दादरी की तरफ भारी वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। अब ये वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) के जरिए जा रहे हैं। उधर लालकुआं से सीमापुरी बॉर्डर के बीच टेंपो का संचालन भी बंद कर दिया गया है। बताया गया कि यह डाइवर्जन प्लान दो अगस्त की रात 12 बजे तक रहेगा।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। New Diversion Plan मंगलवार से जीटी रोड पर लाल कुआं की तरफ से दादरी की तरफ भारी वाहनों की एंट्री रोक दी गई। इन वाहनों को डासना से ईस्टर्न पेरिफेरल रोड के जरिए सिकंद्राबाद की तरफ भेजा जा रहा है।
बताया गया कि यातायात पुलिस ने बुधवार की आधी रात से प्रभावी होने वाला नया डायवर्जन प्लान भी जारी किया है।शिवरात्रि पर दूधेश्वरनाथ मंदिर पर कांवड़ियों की भारी भीड़ आने की वजह से बुधवार रात 12 बजे से चौधरी मोड़ और हापुड़ तिराहे और हापुड़ तिराहे से घंटाघर की तरफ वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर भी इस दौरान बंद रहेगा। लाल कुआं से सीमापुरी बॉर्डर के बीच टेंपो का संचालन बंद कर दिया गया है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, डाइवर्जन प्लान दो अगस्त की रात 12 बजे तक रहेगा। पुलिस ने मंगलवार को एनएच-नौ से लाल कुआं पर बुलंदशहर की तरफ जाने वाले रास्ते पर बेरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों के लिए रास्ता बंद कर दिया। हल्के वाहनों को निकाला जा रहा था।
वाहन पार्किंग व्यवस्था यहां रहेगी
पुलिस के मुताबिक, जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। हापुड़ रोड की तरफ से आने वाले वाहन सेठ मुकंदलाल स्कूल में खड़ा कर मंदिर तक श्रद्धालु पैदल आएंगे।पुलिस के अनुसार, जीटी रोडपर घंटाघर की तरफ से आने वाले श्रद्धालु घंटाघर रामलीला मैदान में वाहन खड़ा करेंगे। विजय नगर की तरफ से आने वाले वाहन चालक चांदमारी में मिलिट्री मैदान में वाहनों की पार्किंग करेंगे।दूधेश्वरनाथ मंदिर पर कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। ऐसे में वाहनों का आवागमन मंदिर के आसपास पूरी तरह बंद रहेगा। - पीयूष कुमार सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।