अब पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान, आपके घर पहुंचेगा 'Passport Office'; पढ़ें एक क्लिक में सारा अपडेट
Passport Mobile Van पासपोर्ट मोबाइल वैन की मदद से अब गाजियाबाद के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। अब लोगों के घर ही पासपोर्ट मोबाइल वैन पहुंचेगा। बता दें सबसे पहले यह चंडीगढ़ में चलता-फिरता मोबाइल वैन के रूप में पासपोर्ट कार्यालय की सुविधा शुरू की गई। लेख के माध्यम से जानें पूरी जानकारी।
विवेक त्यागी, गाजियाबाद।Passport Seva Service: पासपोर्ट बनवाने के लिए परेशान हो रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। पासपोर्ट आवेदकों की सहूलियत के लिए लॉन्च की गई पासपोर्ट मोबाइल वैन काफी कारगर साबित हो रही है।
इससे कई राज्यों के लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है। इसी के तहत अब उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लोगों को भी इसका फायदा होगा।इस वैन के जरिये गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले 13 जिलों के लोगों को घर के पास पासपोर्ट बनवाने की सुविधा मिलेगी।
प्रत्येक कार्य दिवस की 20 अप्वाइंटमेंट हो रही है जारी
गत 19 अक्टूबर को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से पासपोर्ट मोबाइल वैन लांच की गई थी। वर्तमान में मोबाइल वैन के लिए प्रत्येक कार्य दिवस की 20 अप्वाइंटमेंट जारी की जा रही हैं।मोबाइल वैन लांच किए जाने से अब तक करीब 600 से ज्यादा पासपोर्ट बनवाने के लिए बायोमीट्रिक की प्रक्रिया वैन के जरिये पूरी की जा चुकी हैं। आने वाले दिनों में पासपोर्ट मोबाइल वैन के लिए अप्वाइंटमेंट की संख्या बढ़ाई जाएगी।
पासपोर्ट आवेदकों को सहूलियत देना ही मुख्य लक्ष्य
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी आइएफएस अनुज स्वरूप ने बताया कि पासपोर्ट मोबाइल वैन लॉन्च करने का उद्देश्य पासपोर्ट आवेदकों को सहूलियत देना है। वैन के जरिये लोगों के घर के पास पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए दूर नहीं जाना होगा, जिस जिले से पासपोर्ट की डिमांड ज्यादा होगी। उसी जिले में पासपोर्ट मोबाइल वैन को भेजकर लोगों को घर के पास पासपोर्ट बनवाने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अंतर्गत आते हैं यह 13 जिले
- गाजियाबाद
- गौतमबुद्धनगर
- बुलंदशहर
- मेरठ
- बागपत
- सहारनपुर
- मुजफ्फरनगर
- शामली
- अलीगढ़
- हाथरस
- आगरा
- हापुड़
- मथुरा।
विदेश मंत्रालय के निर्देशानुसार पासपोर्ट आवेदकों की सहूलियत के लिए लगातार अहम निर्णय लिए जा रहे हैं। पासपोर्ट मोबाइल वैन आवेदकों के लिए काफी कारगर साबित हो रही है। पासपोर्ट मोबाइल वैन के जरिये लोगों को घर के पास पासपोर्ट बनवाने की सुविधा मिलेगी।
अनुज स्वरूप, आइएफएस, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी।
कम समय में पासपोर्ट बनाने की औपचारिकता हो रही पूरी
पासपोर्ट बनवाने (passport made) के अब आवेदकों को फिंगर प्रिंट व फोटो खिंचवाने के लिए महीनों इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। अप्वाइंटमेंट लेने के कुछ दिन के भीतर ही बायोमैट्रिक व दस्तावेज के सत्यापन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जो लोग पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं वह अप्वाइंटमेंट के लिए passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर समय ले सकते हैं। यह भी पढ़ें: नमो भारत के एक साल पूरे, 40 लाख से ज्यादा यात्रियों ने किया सफर; पहले चरण में 17 KM चली थी ट्रेन