Move to Jagran APP

अब लोनी बॉर्डर भी हुआ सील, दिल्ली आना-जाना हुआ मुश्किल

सिर्फ जरूरी काम आने-जाने की इजाजत होगी इसके अतिरिक्त अन्य किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 28 May 2020 02:59 PM (IST)
अब लोनी बॉर्डर भी हुआ सील, दिल्ली आना-जाना हुआ मुश्किल
गाजियाबाद/लोनी, ऑनलाइन डेस्क। खोड़ा की तरह ही लोनी में सेक्टर स्कीम को लागू कर दिया गया है। इसके बाद बुधवार रात से लोनी नगर पालिका क्षेत्र पूरी तरह से सील कर गया है। इसके बाद के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया है। सिर्फ जरूरी काम आने-जाने की इजाजत होगी, इसके अतिरिक्त अन्य किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। दिल्ली सटे इलाकों को सील कर दिया गया है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था भी डोर स्टेप डिलीवरी से की जा  रही है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बुधवार को निरीक्षण के बाद सेक्टर स्कीम लागू करने का आदेश जारी किया है।

वहीं, बॉर्डर सील होने के चलते गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली में रहकर रोजगार के लिए सीमा पार करने वाले लोगों को रोजाना ऐसी समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने हाल ही में एक बार फिर यूपी बॉर्डर को सील करने का आदेश जारी किया है। केवल उन्हीं गाडि़यों को सीमा लांघने का अधिकार है जिनके पास जिला प्रशासन से जारी पास होंगे। साथ ही पुलिस, मेडिकल, बैंक, मीडिया के लोगों को उनके आइकार्ड के आधार पर ही आने जाने दिया जाएगा। ऐसे में गाजियाबाद में रहने वाले उन लोगों का दिल्ली में जाना मुश्किल हो गया है। दिल्ली में नौकरी या बिजनेस करने वाले को पिछले तीन दिनों से रोजाना दिल्ली सीमा पर जाते वक्त पहले दिल्ली पुलिस से और आते वक्त यूपी पुलिस का सामना करना पड़ता है।

लोगों का कहना है कि ऑफिस की ओर से उन्हें पास बनवाकर नहीं दिया गया है। ऐसे में रोजाना आने-जाने में दिक्कत हो रही है। अगर ऑफिस समय से नहीं पहुंचे तो ऑफिस में बॉस खिंचाई करते हैं। जाने पर पुलिस वालों से भिड़ंत का खतरा रहता है। ऐसे में इन दिनों बॉर्डर पार करना मुश्किल हो गया है। वहीं, नोएडा प्रशासन ने भी पिछले दिनों कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए बॉर्डर पर पास से ही प्रवेश की इजाजत दी है। ऐसे में नोएडा से सटे दिल्ली के कई इलाकों में बॉर्डर पार करना जंग फतह करने के बराबर है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।