Move to Jagran APP

Ghaziabad: फ्लैट में अकेले रह रहे बुजुर्ग का मिला शव, बदबू आने पर पड़ोसी ने दी सूचना

शिप्रा रिवेरा सोसाइटी में सोमवार रात को फ्लैट में अकेले रह रहे बुजुर्ग का शव मिला। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर स्वजन को सूचना दी। बीमारी से मौत का अंदेशा है। सोमवार रात को इंदिरापुरम की शिप्रा रिवेरा सोसाइटी के बी ब्लॉक के फ्लैट नंबर-68 से बदबू आने की सूचना मिली।

By prabhat pandey Edited By: Geetarjun Updated: Tue, 18 Jun 2024 05:22 PM (IST)
Hero Image
फ्लैट में अकेले रह रहे बुजुर्ग की मौत। (फोटो- सांकेतिक)
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की शिप्रा रिवेरा सोसाइटी (Shipra Riviera Society) में सोमवार रात को फ्लैट में अकेले रह रहे बुजुर्ग का शव मिला। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर स्वजन को सूचना दी। बीमारी से मौत का अंदेशा है।

पुलिस के अनुसार, सोमवार रात को इंदिरापुरम की शिप्रा रिवेरा सोसाइटी के बी ब्लॉक के फ्लैट नंबर-68 से बदबू आने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने फारेंसिक टीम को सूचना दी।

बेड पर पड़ा था शव

फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में वीडियो व फोटोग्राफी कर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जाकर देखा तो 77 वर्षीय बुजुर्ग का शव बेड पर पड़ा हुआ था। मृतक की पहचान भूषण लाल कौल के रूप में हुई। वह अकेले रहते थे। पुलिस ने स्वजन को सूचना दी।

जांच में सामने आया है कि मृतक की तीन बेटियां हैं। एक वैशाली और दूसरी मयूर विहार (दिल्ली) में रहती हैं। वह मौके पर पहुंची। उन्होंने बीमारी से मौत होने की बात कहकर पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया।

रविवार सुबह हुई थी अंतिम बार बात

पुलिस पूछताछ में बड़ी बेटी संजू ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े सात बजे उनकी पिता से अंतिम बार बात हुई थी। उसके बाद वह सोसायटी में घूमने भी गए थे। फिर उन्हें किसी ने नहीं देखा था। सोमवार को बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई।

फ्लैट से बदबू आने की सूचना मिली थी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया। स्वजन ने बीमारी से मौत होने की बात कहकर पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। -स्वतंत्र कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, इंदिरापुरम।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।