GDA Plot Scheme: गाजियाबाद में सस्ता प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, GDA ला रहा योजना
अगर आप गाजियाबाद शहर में जमीन खरीदकर खुद का आशियाना बनाने का सोच रहे हैं तो यह जानकारी आपके काम की है। दरअसल Ghaziabad Development Authority जल्द ही Nandgram Housing Scheme के तहत प्लॉट बेचने का प्लान कर रही है। यहां जीडीए के अधिकारी 30 प्लॉट बेचकर करोड़ों की आय अर्जित करेंगे। अधिकारी भूमि का अधिकारी भी निरीक्षण कर चुके हैं।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। GDA Plot Scheme 2024 : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से नंदग्राम आवासीय योजना में प्लॉट खरीदने का अवसर है। इस योजना के तहत प्लॉट बेचने की तैयारी है, जिसके लिए खाली प्लॉटों का लेआउट तैयार किया जा रहा है।
जांच के दौरान जीडीए टीम को नंदग्राम योजना की खसरा संख्या 96 व 97 की भूमि पर अतिक्रमण और कब्जा मिला, जिसे मुक्त कराकर इस भूमि की फाइल को संपत्ति व नियोजन अनुभाग के पास भेजकर क्षेत्रफल का पता लगाया जा रहा है। ताकि इस भूमि के प्लॉट नियोजित किए जा सकें।
30 प्लॉट बेचकर करोड़ों कमाएगा जीडीए
जीडीए अधिकारी बताते हैं कि भूमि का अधिकारी भी निरीक्षण कर चुके हैं। इस भूमि के करीब 30 प्लॉट सर्जित कर बेचे जाएंगे। इससे जीडीए को करोड़ों की आय होने का अनुमान है।ये भी पढ़ें-
गाजियाबाद में आशियाना बसाने का सुनहरा मौका, नई टाउनशिप ला रहा GDA, योजना में खर्च होंगे 15 हजार करोड़ रुपये
गाजियाबाद में GDA की बल्ले-बल्ले, दो दिन में धड़ाधड़ बेचे 42 प्लॉट; अथॉरिटी की झोली में आए 140 करोड़ रुपये
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।