Move to Jagran APP

Ghaziabad: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराने की हो रही सौदेबाजी, पुलिसकर्मी बोला- खोलो, कोई दिक्कत नहीं

खोड़ा थाना क्षेत्र की बीरबल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक देशराज सिंह पर क्षेत्र में स्पा सेंटर संचालित कराने का सौदा करने का आरोप लगा है। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने उन्हें निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हुई है। स्पा सेंटर का सौदा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर यह कार्रवाई हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 05 Sep 2023 06:37 PM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद में स्पा सेंटर संचालित करने का सौदा करने पर चौकी प्रभारी निलंबित, विभागीय जांच शुरू
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। खोड़ा थाना के वीरबल पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक देशराज सिंह स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार शुरू कराने की सौदेबाजी के आरोप में मंगलवार को निलंबित कर दिए गए। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई।

इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने उन पर कार्रवाई की है। मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह को सौंपी है। वीडियो में एक सिपाही भी दिख रहा है। उसकी भूमिका की भी जांच होगी।

एसआई से देह व्यापार को लेकर हो रही बातचीत

इंटरनेट मीडिया पर मंगलवार को 1.33 मिनट का वीडियो प्रसारित हुआ। उसमें एक युवक उपनिरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) देशराज सिंह से स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार शुरू करने को लेकर सौदेबाजी कर रहा है। वह कह रहा है कि चौकी क्षेत्र में मसाज पार्लर खोलना चाहता है। मोहन नगर के मॉल में गौरी नामक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कर रहा है।

हर महीने रुपये देने की हो रही बात

पुलिस को वहां प्रतिमाह 10 हजार रुपये देता है। यहां पर 15 हजार रुपये प्रतिमाह दे देगा। युवक देशराज सिंह से पूछता है कि उनकी ओर से कोई दिक्कत तो नहीं आएगी। इस पर वह कहते हैं कि वैसे तो कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन शिकायत होने पर कार्रवाई करनी पड़ेगी।

खोल लो, कोई दिक्कत नहीं

वह युवक से पूछते हैं कि मोहन नगर में गौरी स्पा सेंटर चलाने का क्या सिस्टम है? देशराज के साथ मौजूद सिपाही कहता है कि खोल ले बाकी जो होगा देखा जाएगा। इस वीडियो का पुलिस के आलाधिकारियों ने संज्ञान में लेकर देशराज सिंह के खिलाफ कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद की इस पॉश सोसायटी में घंटे के हिसाब से किराये पर दे रहे फ्लैट, पड़ोसी बोले- माहौल हो रहा खराब

सिपाही की भूमिका पर सवाल

वीडियो में एक सिपाही भी दिख रहा है। वह भी युवक से बातचीत कर रहा है। उसकी भूमिका पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं फिलहाल पुलिस की ओर से अब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

तो क्या इंदिरापुरम, वैशाली, कौशांबी में सब कुछ चल जाएगा

वीडियो में युवक ने मोहन नगर के माल में गौरी स्पा की आड़ में देह व्यापार करने का दावा किया है। साथ में मौजूद सिपाही यह कह रहा है कि इंदिरापुरम, वैशाली व कौशांबी में सब कुछ चल जाएगा। उसकी इन बातों ने बड़ा सवाल पैदा कर दिया है। लोग कह रहे हैं तो क्या इंदिरापुरम, वैशाली व कौशांबी में यह सब गंदा धंधा हो रहा है।

ये भी पढ़ें- दुहाई से मेरठ के बीच RapidX ट्रेन का ट्रैक बिछाने का 50 प्रतिशत काम पूरा, जल्द सफर का मिल सकता है मौका

मोहन नगर के मॉल में स्पा सेंटर नहीं

युवक ने वीडियो में दावा किया है कि मोहन नगर के माल में गौरी नामक स्पा चला रहा है लेकिन यहां सिर्फ एक माल है। उसमें कोई स्पा सेंटर नहीं है। इससे साफ है कि युवक ने उपनिरीक्षक देशराज सिंह से झूठ बोला है। या तो उसने गलत पता बताया है या इसके पीछे उसकी कोई और मंशा थी। यह सब पुलिस की जांच में पता चलेगा।

इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो को संज्ञान में लेकर वीरबल पुलिस चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह कर रहे हैं। उसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। -शुभम पटेल, पुलिस उपायुक्त, ट्रांस हिंडन।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।