Move to Jagran APP

आज जरा संभलकर निकलें, नोएडा-गाजियाबाद में 900 से ज्यादा होंगी शादियां; सड़कों पर लग सकता है भीषण जाम

देवउठनी एकादशी के मौके पर गाजियाबाद और नोएडा में आज 400 से ज्यादा शादियां होने का अनुमान है। शादियों की वजह से शहर में दोपहर बाद जाम की स्थिति देखने को मिल सकती है। पार्क और खुले क्षेत्रों में टेंट लगाकर भी शादी की तैयारियां चल रही हैं। बैंक्विट हाल से लेकर बैंडबाजा कैटरिंग घोड़ी-बग्घी फ्लावर डेकोरेटर डीजे वाले विडियोग्राफी इवेंट मैनेजर की डिमांड बढ़ गई है।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 12 Nov 2024 12:31 PM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद और नोएडा में आज 900 से ज्यादा घरों में शहनाई बजेगी। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मंगलवार से शुभ घड़ी शुरू हो गई है। सुबह से लेकर देर रात तक अनसूझ शादियां भी मंगलवार को होंगी। शादियां शुरू होने से शहर में यातायात जाम लगना तय है।

गाजियाबाद जिले में मंगलवार को पांच सौ से अधिक जोड़े शादी के बंधन में बंधेगे। जिले में अगले पांच महीने में पांच हजार से अधिक शादियां संभावित हैं। फार्म हाउस, बैंक्वेट हाल और बरात घरों की एडवांस बुकिंग के लिए सिफारिश तक लगवानी पड़ रही हैं। उधर, नोएडा में आज 500 से अधिक घरों में शहनाई बजेगी।

शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के आचार्य शिवकुमार शर्मा के अनुसार, 12 नवंबर को प्रबोधिनी एकादशी का व्रत रहेगा। जिसे देवोत्थान एकादशी कहते हैं। आषाढ़ की देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक चार महीने चातुर्मास का समय रहता है। देवउठनी के साथ शादियों का सिलसिला तेज हो जाएगा।

गीत गाकर देवों को उठाते हैं

महिलाओं और पुरुषों की टोलियां उठो देव जागो देव, देव उठेंगे कार्तिक मास, गीत गाकर देवों को उठाते हैं। तुलसी विवाह का आयोजन भी जगह-जगह होगा। 12 नवंबर को शास्त्रीय वैवाहिक मुहूर्त नहीं है, लेकिन यह अनसूझ विवाह मुहूर्त होता है। जिसमें कोई भी व्यक्ति बिना किसी विद्वान की सलाह लिए बिना मुहूर्त दिखाए विवाह कर सकता है। यह सबसे पहला विवाह मुहूर्त होता है जो सबसे बड़ा होता है।

वैवाहिक आयोजनों से जुड़े लोगों का दावा है कि नवंबर से जून तक पांच हजार से अधिक शादियां होंगी। मार्च तक 40 विवाह मुहूर्त हैं। सात महीने पहले ईशा के संग सगाई हो गई थी लेकिन देवोत्थान के इंतजार में शादी की तिथि फाइनल नहीं हो पाई। अब 17 नवंबर को राजारानी फार्महाउस लालकुआं में शादी है। - प्रिंस, (साहिल नागर) नेहरू नगर

छह महीने पहले ललित के साथ रिंग सेरेमनी हो गई, लेकिन शुभ मुहूर्त न होने से शादी अटकी हुई थी। अब 23 नवंबर को शादी है। - शीतल, वेव सिटी

पांच महीने पहले आरती के संग सगाई तय हो गई। देवोत्थान के चलते शादी रुकी हुई थी। अब 17 नवंबर को शादी है। - राजदीप, पटेलनगर

शहर में आज होंगी 400 शादियां

नोएडा में देवउठनी एकादशी पर मंगलवार से जिले में शादियों की शहनाइयां बजनी शुरू हो जाएंगी। मैरिज, बैंक्वेट हाल, सामुदायिक भवन शत-प्रतिशत बुकिंग के साथ तैयार हैं। लोगों ने फार्म हाउस भी शादियों के लिए बुक कराए हैं। 10 से 70 हजार रुपये में बैंडबाजों की बुकिंग हुई है। बैंड संचालकों की एक दिन में चार से पांच बुकिंग हैं।

वहीं, कैटरिंग, फूलों की सजावट समेत शादियों की तैयारियों से जुड़े व्यापारियों को भी अच्छी खासी कमाई की उम्मीद है। सैकड़ों शादियां शहर में एक साथ होने के चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। शादियों की शुरूआत होते ही इस बार बैंड बुकिंग का खर्च 5 से 15 प्रतिशत तक बढ़ गया है। बग्घी का किराया, डीजे वालों ने भी अपना दाम बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें- ED Raid in Jharkhand: झारखंड और बंगाल में ईडी की ताबड़तोड़ छापामारी, 17 ठिकानों पर टीम ने बोला धावा

शहर में मंगलवार को 400 से अधिक शादियां होने का अनुमान है। इसकी वजह से दोपहर बाद शहर में जाम की स्थिति देखने को मिल सकती है। पार्क और खुले क्षेत्रों में टेंट लगाकर भी शादी की तैयारियां चल रही हैं। बैंक्विट हाल से लेकर, बैंडबाजा, कैटरिंग, घोड़ी-बग्घी, फ्लावर डेकोरेटर, डीजे वाले, विडियोग्राफी, इवेंट मैनेजर की डिमांड बढ़ गई है। देवउठनी एकादशी को शादी विवाह के लिए मांगलिक मुहूर्त माना जाता है। इस दिन सबसे अधिक शादियां होती हैं।

शहर में आज होंगी 400 से अधिक शादियां

दो से तीन घंटे की बुकिंग की जाती है। मंगलवार की शाम के लिए दो शादियों की बुकिंग है, जो 15 हजार रुपये में की गई है। देवउठनी एकादशी पर हर वर्ष बुकिंग इसी हिसाब से होती है। - राजा, संचालक ग्रेट राजा बैंड होशियारपुर, सेक्टर-51

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में दूसरे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन जारी, राष्ट्रगान से की शुरुआत; फिर मिलने पहुंचे डीएम-कमिश्नर

10 से 40 हजार रुपये में मंगलवार को 10 से अधिक बुकिंग की गई हैं। बीते वर्ष सिर्फ छह बुकिंग हुई थीं। महंगाई और लागत बढ़ने के साथ इस वर्ष बुकिंग की रकम भी बढ़ाई गई है। - सावन सिसौदिया, ग्रेट भारत बैंड, हरौला

शादियों की वजह से लगने वाले जाम के क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है। मैरिज और बैंक्वेट हाल संचालकों को पूर्व में बैठक कर खुद के पार्किंग के इंतजाम करने के लिए निर्देशित किया गया है। यहां पर यातायात कर्मी की ड्यूटी लगाई जाएगी। मैरिज और बैंक्वेट हाल संचालक भी यातायात को सुचारू रखने में सहयोग करेंगे। - यमुना प्रसाद, डीसीपी यातायात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।