Move to Jagran APP

Ghaziabad News: चुनावी मुद्दा बनेगा शत्रु संपत्ति प्रकरण, लगाए चुनाव बहिष्कार के पोस्टर-बैनर

Ghaziabad News मोदीनगर के सीकरी खुर्द के आसपास के गांव में शत्रु संपत्ति प्रकरण नगर पालिका चुनाव में मुद्दा बनेगा। अधिकारियों के न सुनने पर लोगों ने चुनाव के बहिष्कार के पोस्टर-बैनर लगा दिए हैं। इसे लेकर प्रशासन जांच में जुट गया है।

By Anil TyagiEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sun, 09 Oct 2022 08:22 AM (IST)
Hero Image
Ghaziabad News: चुनावी मुद्दा बनेगा शत्रु संपत्ति प्रकरण, लगाए चुनाव बहिष्कार के पोस्टर-बैनर
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। हाल ही में मोदीनगर के सीकरी खुर्द गांव व उसके आसपास की कालोनियों की करीब 18 सौ बीघा जमीन को प्रशासनिक रिपोर्ट पर शत्रु संपत्ति अभिकरण ने शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया है। इस कार्रवाई से 50 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित है।

दिसंबर के अंत में हो सकता है नगर पालिका का चुनाव

लोग अधिकारियों से गुहार लगा लगाकर थक चुके हैं, लेकिन किसी भी स्तर से अभी तक लोगों को राहत नहीं मिल सकी है। इस प्रकरण में लोग सांसद से लेकर तमाम जनप्रतिनिधियों से भी मिल चुके हैं। दिसंबर के अंत में नगर पालिका का चुनाव होने की पूरी पूरी संभावना है। सीमा विस्तार होने के बाद सीकरी खुर्द गांव व उसके आसपास की कालोनियां नगर पालिका सीमा क्षेत्र का हिस्सा बन गई हैं।

ऐसे में आने वाले चुनाव में स्थानीय लोग इसको मुद्दा बनाने वाले हैं। लोगों ने चुनाव के बहिष्कार के पोस्टर, बैनर भी गांव के प्रवेश द्वार पर लगा दिए हैं। पोस्टर बैनर में उन्होंने लिखा है कि यहां कोई भी नेता वोट मांगने के लिए न आए और वे किसी को भी चुनाव में वोट नहीं करेंगे। इतना ही नहीं, लोग इंटरनेट मीडिया के जरिये भी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

सुनवाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति

पिछले दिनों शत्रु संपत्ति की कार्रवाई से प्रभावित लोगों ने तहसील पर अनिश्चितकालीन धरना दिया था। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को पूरा मामला गृह मंत्रालय के अधीन होने की बात कहते हुए उनको गृह मंत्रालय जाने की सलाह दी थी। सात सौ से ज्यादा लोग इस मामले में गृह मंत्रालय गए।

गृह मंत्रालय की शत्रु संपत्ति अभिकरण इकाई में इसकी जांच प्रशासन को सौंपी। तहसील के अधिकारी इसमें प्रभावित लोगों से साक्ष्य मांग रहे हैं। हालांकि, महीनों बीतने के बाद भी एक भी मामले को अभी तक प्रशासनिक स्तर पर निस्तारित नहीं किया गया है। ऐसे में लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद भी न के बराबर है।

पूरे प्रकरण की होगी निष्पक्ष जांच

मोदीनगर एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने बताया कि शत्रु संपत्ति अभिकरण से सात सौ से ज्यादा जांच आई हुई हैं। लोगों का पक्ष सुनने के लिए तहसील में अलग से व्यवस्था की गयी है। मामला गंभीर है। इसलिए जल्दबाजी में किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सकता। पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

सीकरी खुर्द के चंद्रशेखर शास्त्री ने कहा कि मामले में प्रशासनिक स्तर पर लोगों की अनदेखी हो रही है। जनप्रतिनिधियों के स्तर पर भी कोई मदद नहीं की जा रही। इसलिए चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी लोगों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं। आने वाले चुनाव में नेताओं को सबक सिखाया जाएगा। बड़ी आबादी की अनदेखी भारी पड़ेगी।

Ghaziabad News: स्कूटी से आया और नाली की ग्रिल चुरा ले गया शख्स, वीडियो वायरल

Ghaziabad: हिंदू बनकर मंदिर में घुसने वाला आस मोहम्मद 5 दिन की पुलिस हिरासत में, लव जिहाद में भी था शामिल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।