Move to Jagran APP

Namo Bharat Train: PM Modi ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों संग किया सफर, 'मोदी आया रे विकास लाया रे' के लगे नारे Photos Videos

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को RapidX ट्रेन यानी नमो भारत ट्रेन की सौगात दी है। 100 किमी. प्रति घंटे की औसत रफ्तार से चलने वाली नमो भारत कल से दुहाई से साहिबाबाद तक के लिए चलेगी। आज पीएम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर छात्रों के साथ इसमें सैर की उसके बाद उन्होंने जनसभा स्थल को भी संबोधित किया।

By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiUpdated: Fri, 20 Oct 2023 12:35 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी ने रैपिडएक्स को दिखाई हरी झंडी।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। लंबे समय से यूपी के लोग जिस RapidX ट्रेन के उद्घाटन की राह देख रहे थे, वह दिन आज आ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार(20 अक्टूबर) को रीजनल रैपिड ट्रांसिट कॉरिडोर के पहले चरण के पहले फेज जो दुहाई से साहिबाद के लिए है, का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो भारत ट्रेन यानी Rapidx को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया फिर छात्रों के साथ भी वह सैर करते नजर आए। इसके बाद वह सभास्थल पर खुली जीप में लोगों के बीच से होकर पहुंचे। देखें सभी तस्वीरें और वीडियो...

खुली जिप्सी में पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बच्चों संग किया सफर

पीएम मोदी ने दिखाई रैपिडएक्स को हरी झंडी

आरआरटीएस कॉरिडोर का किया उद्घाटन

पीएम ने बटन दबाकर किया कॉरिडोर का उद्घाटन

सभास्थल की ओर जाती महिलाएं

सभास्थल की ओर जाते लोग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।