PM मोदी आज गाजियाबाद में करेंगे रोड शो, कौन से रास्ते बंद- कौन खुले; पढ़ लें पुलिस की एडवाइजरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव में रोड शो करने के लिए शनिवार को पहली बार गाजियाबाद आ रहे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को भाजपा ने प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया था उस वक्त वह इंदिरापुरम में शिप्रा माल के पास चुनावी सभा करने के लिए आए थे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम को अंबेडकर रोड पर मालीवाड़ा चौक से चौधरी मोड़ तक रोड शो करेंगे। इस पूरे रूट पर शुक्रवार को ही सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। पुलिस और सुरक्षा बलों के निशानेबाज ऊंची इमारतों से निगाह रखेंगे, वहीं ड्रोन से भी पूरे इलाके की निगरानी की जाएगी।
पुलिस ने अंबेडकर रोड पर दुकानदारों को नोटिस जारी कर तीन दिन यानी शुक्रवार से रविवार तक प्रतिष्ठान के आगे वाहन पार्किंग एवं दुकान के बाहर सामान रखने से मना किया है। ऐसे 100 से ज्यादा नोटिस जारी किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पांच हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी रोड शो के दौरान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। पूरे रूट को सेक्टरों में विभाजित कर राजपत्रित अधिकारियों को सुरक्षा की कमान सौंपी गई है। पुलिस ने रोड शो में पहुंचने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
सब्जी मंडी कट भी बंद
संतोष अस्पताल के बाहर वीवीआईपी पंडाल बनाया गया है। पंडाल में पीएम के अलावा मुख्यमंत्री एवं अन्य अति विशिष्ट लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति होगी। सब्जी मंडी कट को भी बंद कर दिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को कंप्यूटर मार्केट से भी वाहनों को हटवा दिया। अंबेडकर रोड पर एक्सप्रेस मार्केट के बाहर खड़े होने वाले वाहनों को भी हटवा दिया गया है।प्रधानमंत्री शनिवार को हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर वायुमार्ग से आकर जीटी रोड होते हुए मेरठ तिराहा से पुराने बस अड्डे तक आएंगे। मालीवाड़ा चौक से रोड शो की शुरुआत कर चौधरी मोड़ तक जाएंगे। आम जनता चौधरी मोड़ से मालीवाड़ा चौकी की तरफ जाने वाले मार्ग पर प्रधानमंत्री को देखेगी। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे रूट का शुक्रवार को खोजी कुत्तों के साथ सुरक्षाकर्मियों ने जायजा लिया। सीवर के सभी मेनहाेल की जांच की गई। बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस की भी तैनाती रहेगी।
किस पाबंदी, किन चीजों पर छूट
- कैमरा, दूरबीन, रिमोट कंट्रोल कार चाबी, छाता, हैंडबैग, ब्रीफकेस, थर्मस, टिफिन बाक्स, पानी की बोतल, छड़ी, बैग, ब्लेड, रेजर या किसी भी तरह का हथियार ले जाने पर पाबंदी है
- फ्रेम किए हुए पोस्टर, बैनर लेकर रोड शो में पहुंचने पर पाबंदी
- फूलमाला, पंखुड़ियां, गुलदस्ते और स्मृति चिन्ह लेकर न जाएं
- किसी भी व्यक्ति के पास एक मोबाइल से अधिक फोन की अनुमति नहीं
- सिगरेट, माचिस, लाइटर, आतिशबाजी पर पाबंदी
- सड़क के दाहिने ओर बनी दर्शक दीर्घा में ही नागरिकों के खड़े होने की अनुमति होगी
- रोड शो के दौरान किसी भी व्यक्ति को वीवीआईपी के समानान्तर चलने या दौड़ने की अनुमति नहीं होगी
ट्रैफिक रूट डायवर्जन
दोपहर एक बजे से भारी एवं व्यवसायिक वाहनों पर इन दिशा में आने पर पर रहेगा प्रतिबंध- लालकुआं से चाैधरी मोड़
- आत्माराम स्टील तिराहा से डायमंड तिराहा
- एएलटी चौराहा से मेरठ तिराहा
- जलनिगम टी प्वाइंट से मेरठ तिराहा
- वसुंधरा पुल से मोहन नगर
- तुलसी निकेतन से करन गेट गोल चक्कर
- सीमापुरी से मोहननगर
दोपहर दो बजे से रोडवेज, निजी और सिटी बसों पर इस दिशा में आने पर रहेगा प्रतिबंध
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- आनंद विहार से मोहन नगर
- लोनी, तुलसी निकेतन से करन गेट गोल चक्कर
- डासना पुल से हापुड़ चुंगी
- जल निगम टी प्वाइंट से मेरठ तिराहा
- सीमापुरी से मोहन नगर
- एएलटी से मेरठ तिराहा
- लालकुआं से चौधरी मोड़
- लालकुआं से मोहन नगर
- हापुड़ चुंगी से पुराना बस अड्डा
- सिद्धार्थ विहार चौराहा से मेरठ तिराहा
- रमते राम रोड से मालीवाड़ा
- विजयनगर धोबीघाट आरओबी से चौधरी मोड़
- रोटरी गोल चक्कर से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन
- घूकना मोड़ से पुराना बस अड्डा
- एएलटी से मेरठ तिराहा
- बसंत चौक से मालीवाड़ा
- गोशाला फाटक से दूधेश्वरनाथ मंदिर
- नंदग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा
- राकेश मार्ग से चौधरी मोड़
- आरडीसी पुल हापुड़ चुंगी साइड से पुराना बस अड्डा
- घूकना मोड़ से मेरठ तिराहा
- बसंत चौक से मालीवाड़ा
- रमते राम रोड से चौधरी मोड़, घंटाघर
- धोबीघाट आरओबी से चौधरी मोड़
- नंदग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा
- लोहिया नगर तिराहा से पुराना बस अड्डा
- सिहानी गेट थाना के सामने से पुराना बस अड्डा
- सिद्धार्थ विहार चौराहा से मेरठ तिराहा
- रमते राम रोड से मालीवाड़ा
- गोशाला फाटक से दूधेश्वरनाथ मंदिर
- मेरठ तिराहा यू-टर्न से हापुड़ तिराहा
- रोटरी गोल चक्कर से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन
- जनप्रतिनिधियों के वाहन नेहरू नगर आडिटोरियम में पार्क किए जाएंगे।
- हापुड़, मेरठ की ओर से आने वाले वाहनों को होली चाइल्ड चौराहा के पास पार्क कराया जाएगा।
- बुलंदशहर, नोएडा की ओर से आने वाले वाहनों को जीटी रोड पर आप्यूलेंट माल के बाहर पार्क कराया जाएगा।
- मेरठ , मोहननगर, लोनी की ओर से आने वाले वाहनों को फव्वारा चौक से हिंदी भवन तक पार्क कराया जाएगा।
बसों की पार्किंग व्यवस्था
- बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, नोएडा की ओर से आने वाली बसों को कविनगर में महाराणा प्रताप मार्ग के किनारे पार्क कराया जाएगा।
- विजयनगर, नोएडा, बुलंदशहर की ओर से आने वाली बसों को धोबीघाट आरओबी के पास पार्क कराया जाएगा।
- मुरादनगर, मोदीनगर, मोहननगर, लोनी की ओर से आने वाली बसों को फव्वारा चौक के पास पार्क कराया जाएगा।