Vikram Mavi Murder Case: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में फरार 50 हजार के इनामी को पुलिस ने दबोचा, अब तक 17 गिरफ्तार
गाजियाबाद के थाना इलाके के पाइपलाइन मार्ग पर प्रॉपर्टी डीलर विक्रम मावी की हत्या करने के बाद फरार चल रहा आरोपी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। बता दें लोनी बॉर्डर पुलिस और एसटीएफ ने यह कार्रवाई की है। पकड़ा गया आरोपित मुख्य आरोपित पवन का दोस्त है। इस मामले में 17 लोगों को पुलिस पकड़ चुकी है।
प्रभात पांडे, लोनी। (Vikram Mavi Murder Case Hindi News) बॉर्डर थाना क्षेत्र के पाइपलाइन मार्ग पर प्रॉपर्टी डीलर विक्रम मावी की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी राहुल को स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अभी तक 17 आरोपितों को कर चुकी गिरफ्तार
पकड़ा गया आरोपित मुख्य आरोपित पवन मावी का दोस्त है। जो घटना के समय साथ में था। पुलिस इस मामले में अभी तक 17 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा है।
5 मई को मावी ने पवन भाटी के माता-पिता और पत्नी से की मारपीट
सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित राधा विहार लोनी बार्डर का राहुल उर्फ रामबाबू है। पूछताछ में राहुल उर्फ रामबाबू ने बताया कि वह पवन भाटी का दोस्त है। पांच मई को विक्रम मावी ने पवन भाटी के माता-पिता व पत्नी से मारपीट की थी।यह भी पढे़ें: ससुराल में नहीं था AC, नाराज होकर मायके चली गई पत्नी; निराश पति ने उठाया खौफनाक कदम
पुलिस आयुक्त गाजियाबाद ने 50 हजार रुपये का रखा था इनाम
इसी का बदला लेने के लिए पवन भाटी अपने मामा विक्रम मावी को मारना चाहता था।विक्रम मावी की हत्या वाले दिन वह भी मौके पर पवन के साथ आया था। उसने भी विक्रम से मारपीट की थी। हत्या के बाद से वह फरार चल रहा था।उसके ऊपर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गाजियाबाद ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में थी। गुरुवार को पुलिस (Ghaziabad Police) ने एसटीएफ के साथ मिलकर उसे गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad Fire: जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने सात घंटे में पाया काबू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।