Ghaziabad Encounter: मुठभेड़ में फिर पुलिस की गोली का निशाना बना बदमाश; दबोचे गए पांच शातिर
Ghaziabad Encounter News गाजियाबाद के साहिबाबाद में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से एक बाइक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। घायल बदमाश पर लूट स्नैचिंग चोरी और गैंगस्टर एक्ट के 12 मुकदमे दर्ज हैं।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में टीला मोड़ थाना पुलिस की सोमवार मध्यरात्रि बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे दो साथियों संग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद किया है।
सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि कोयल एन्क्लेव मैदान के सामने पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी। तभी भोपुरा की तरफ से एक बाइक पर तीन युवक आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो सर्विस रोड की ओर भागने लगे।
इसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसलकर गिर गए। खुद को घिरता देखकर एक बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लग गई। मौके से भागे दो बदमाशों को कुछ दूरी पर ही पुलिस ने दबोच लिया।
बिल्लोचपुरा थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत के सचिन उर्फ सुक्का के दाहिने पैर में गोली लगी है, जबकि उसके दो साथी ट्रानिका सिटी थाना क्षेद्ध के किशोर ठाकुर और अंकुर विहार का मनोज उर्फ चावल हैं। सचिन उर्फ सुक्का पर लूट, स्नैचिंग, चोरी और गैंगस्टर एक्ट के 12, किशोर पर 22, मनोज पर 10 मुकदमे दर्ज हैं।
साहिबाबाद में रेलवे स्टेशन पर भी हुई थी मुठभेड़
साहिबाबाद में कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर सोमवार रात करीब 10 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक चोरी की बाइक, तमंचा और तीन मोबाइल बेचकर मिले रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे साहिबाबाद कोतवाली पुलिस की टीम रेलवे स्टेशन रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति रेलवे स्टेशन की तरफ से आते दिखाई दिए।उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दोनों बदमाशों के बाएं पैर में गोली लगी। दोनों बाइक से गिर गए। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पकड़े गए आरोपित बुगाड़ा कलां थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर का आकाश और हसनपुर रजापुर थाना रोहता जिला मेरठ का अनीत है।दोनों के खिलाफ एनसीआर में पहले से ही लूट, चोरी व गैंगेस्टर एक्ट में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।