जातिसूचक टिप्पणी कर प्रधानाचार्य ने छात्रों का किया ऐसा हाल, देखकर दंग रह गए परिजन; अब थाने पहुंचा मामला
Modinagar News गाजियाबाद के मोदीनगर में एक कॉलेज में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्रधानाचार्य ने दो छात्रों को रास्ते में रोकर पहले जातिसूचक टिप्पणी की और फिर बुरी तरह पीटा। वहीं छात्रों की हालत देखकर परिजन भी दंग रह गए। अब पिटाई का यह मामला थाने पहुंच गया है। जानिए आखिर यह मोदीनगर के किस कॉलेज का मामला है।
जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद के मोदीनगर में डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों को डंडे से बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। दोनों छात्रों के हाथ व कमर पर पिटाई के निशान हैं।
उनका कहना है कि कक्षा से आई कार्ड लेने जा रहे थे। रास्ते में प्रधानाचार्य ने उन्हें पकड़ा और जातिसूचक टिप्पणी करते हुए बुरी तरह पीटा। दोनों छात्रों ने थाने में तहरीर दी है।
छात्रों ने कॉलेज में छोड़े थे पटाखे
उधर, प्रधानाचार्य का कहना है कि छात्रों ने कॉलेज परिसर में चोरी छिपे पटाखे छोड़े थे। इस तरह कॉलेज में शांति व्यवस्था को भंग करना उचित नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। निवाड़ी रोड स्थित जगतपुरी कॉलोनी के ईशान डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में कक्षा दस के छात्र हैं। उनका दोस्त चूनाभट्ठी कॉलोनी का सुमित इसी कॉलेज में 11वीं कक्षा का छात्र है।आईकार्ड लेने जा रहे थे छात्र
उनके मुताबिक, वे गुरुवार को अपनी कक्षा से आईकार्ड लेने के लिए जा रहे थे। जब वे कक्षा के नजदीक पहुंचे तो कॉलेज के प्रधानाचार्य व एक शिक्षक ने उन्हें रोका और फटकारने लगे। बिना किसी कारण से दोनों छात्रों को पीटने लगे। डंडे से बुरी तरह कई वार किए। उन्होंने मिन्नते की, लेकिन वे नहीं माने। छात्रों ने कॉलेज से निकलकर अपने स्वजन को सूचना दी। स्वजन तुरंत कॉलेज पहुंचे और छात्रों की पिटाई को लेकर प्रधानाचार्य से बात की। लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
इससे गुस्साए स्वजन छात्रों को लेकर मोदीनगर थाने पहुंच गए और पुलिस को सारी बात बताई। प्रधानाचार्य व शिक्षक के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढे़ं- UP News : सोच समझकर करें सफर- सवारी के भेष में घूम रहे शातिर, लोगों को बना रहे निशाना
वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल का कहना है कि दोनों छात्र कॉलेज परिसर में पटाखे चला रहे थे, जिससे अन्य छात्रों को पढ़ाई में परेशानी हो रही थी। उन्हें समझाया, लेकिन नहीं माने। मामले में एसीपी मोदीनगर का कहना है कि प्रकरण में जांच की जा रही है। उसके उपरांत कार्रवाई की जाएगी।यह भी पढ़ें- Punjab Crime: नवरात्र के पहले दिन नहर में बच्ची का शव फेंक भागी महिला, CCTV में कैद हुई घटना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।