Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ghaziabad Property Rate: गाजियाबाद में संपत्ति खरीदना हुआ महंगा, DM सर्किल रेट लागू होने के बाद जानें नई कीमतें

Property Rate in Ghaziabad गाजियाबाद में संपत्ति खरीदना अब महंगा हो गया है। नई कीमतें लागू हो गई हैं। बुधवार को डीएम सर्किल रेट की नई दर को लागू जिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद कर दिया गया। इससे पहले 13 अगस्त को डीएम सर्किल रेट का प्रस्ताव लाया गया था जिसमें आपत्तियां थी। उन्हें ठीक करने के बाद नए सर्किल रेट लागू कर दिए।

By Abhishek Singh Edited By: Geetarjun Updated: Wed, 11 Sep 2024 07:47 PM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद में डीएम सर्किल रेट लागू होने के बाद संपत्ति हुई महंगी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जिले में संपत्ति खरीदना अब महंगा हो गया है। इसकी वजह संपत्ति को लेकर डीएम सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी होना है। जिला प्रशासन ने नए डीएम सर्किल रेट की दर को लागू कर दिया है। इसके तहत अब जिले में कृषि भूमि पर एक समान रूप से दस प्रतिशत का सर्किल रेट बढ़ाया गया है।

सहायक महानिरीक्षक निबंधन पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि 13 अगस्त को प्रस्तावित डीएम सर्किल रेट को लागू किया गया था, जिसमें 49 आपत्तियां प्राप्त हुईं। आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है। किसानों की आपत्ति एक समान रूप से कृषि भूमि पर डीएम सर्किल रेट न बढ़ाने को लेकर थी, ऐसे में अब जिले में सभी कृषि भूमि पर प्रति हेक्टेयर 10 प्रतिशत सर्किल रेट बढ़ाया गया है।

प्रस्ताव सर्किल रेट को किया कम

वेव सिटी और आदित्य वर्ल्ड सिटी में 50 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर डीएम सर्किल रेट प्रस्तावित किया गया था, आपत्ति मिलने के बाद उसे कम कर वेव सिटी में 40 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर और आदित्य वर्ल्ड सिटी में 35 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से डीएम सर्किल रेट निर्धारित किया गया है। बुधवार को डीएम सर्किल रेट की नई दर को लागू जिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद कर दिया गया है।

इन प्रमुख स्थानों पर फ्लैटों की दरों में प्रति वर्ग मीटर 15 प्रतिशत तक की वृद्धि

स्थान पहले प्रस्तावित
कौशांबी 64,000 74,000 रुपये
इंदिरापुरम 58,000 66,000 रुपये
राजनगर एक्सटेंशन 31,000 35,000 रुपये
वैशाली 58,000 66,000 रुपये
वसुंधरा 52,000 60,000 रुपये

व्यवसायिक दरों में प्रति वर्ग मीटर 15 से 20 प्रतिशत तक वृद्धि

स्थान पहले अब
वैशाली,इंदिरापुरम 1,08,000 1,22,000 रुपये
अंबेडकर रोड 1,38,000 1,50,000 रुपये
आरडीसी 1,67,000 1,80,000 रुपये
आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर