गाजियाबाद में आज सार्वजनिक अवकाश, विधानसभा क्षेत्र में दुकानें बंद रखें दुकानदार
गाजियाबाद सीट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। इसके मद्देनजर आज 20 नवंबर को जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिससे कि उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस दौरान जिले के कोषागार व उप कोषागार भी बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उपचुनाव के मद्देनजर आज जिले में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। कारखानों के साथ ही कोषागार और उपकोषागार भी बंद रहेंगे। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए हैं। जिससे कि कारखानों में कार्यरत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
इसके अलावा गाजियाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र में स्थित दुकानों, वाणिज्यिक अधिष्ठानों के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बुधवार को यदि उनके बाजार में साप्ताहिक बंदी का दिन न हो तो बंदी दिवस के रूप में दुकानें और वाणिज्यिक अधिष्ठानों को बंद रखें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कारखानों में कार्यरत कामगारों से बुधवार के अवकाश के बदले अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन काम नहीं लिया जा सकेगा।
मतदान केंद्र पर मिलेगी व्हीलचेयर
मतदान के दिन सभी बूथों पर व्हील चेयर मिल रही है। बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमार लोगों को बूथ तक ले जाने को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे ।इसके अलावा सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता भी सहयोग करेंगे।
38 एंबुलेंस भी शहरी क्षेत्र में अति संवेदनशील बूथों पर तैनात रहेगी। किसी भी आपातकालीन स्थिति में मतदाता एवं मतदान कर्मियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए मोबाइल टीम भी तैनात रहेगी। मेडिकल किट के माध्यम से भी मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों की सेहत का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।