Move to Jagran APP

गाजियाबाद में आज सार्वजनिक अवकाश, विधानसभा क्षेत्र में दुकानें बंद रखें दुकानदार

गाजियाबाद सीट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। इसके मद्देनजर आज 20 नवंबर को जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिससे कि उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस दौरान जिले के कोषागार व उप कोषागार भी बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

By Abhishek Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 20 Nov 2024 08:18 AM (IST)
Hero Image
चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल पटेल नगर में बनाया गया दिव्यांग मतदान बूथ। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उपचुनाव के मद्देनजर आज जिले में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। कारखानों के साथ ही कोषागार और उपकोषागार भी बंद रहेंगे। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए हैं। जिससे कि कारखानों में कार्यरत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

इसके अलावा गाजियाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र में स्थित दुकानों, वाणिज्यिक अधिष्ठानों के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बुधवार को यदि उनके बाजार में साप्ताहिक बंदी का दिन न हो तो बंदी दिवस के रूप में दुकानें और वाणिज्यिक अधिष्ठानों को बंद रखें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कारखानों में कार्यरत कामगारों से बुधवार के अवकाश के बदले अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन काम नहीं लिया जा सकेगा।

मतदान केंद्र पर मिलेगी व्हीलचेयर

मतदान के दिन सभी बूथों पर व्हील चेयर मिल रही है। बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमार लोगों को बूथ तक ले जाने को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे ।इसके अलावा सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता भी सहयोग करेंगे।

38 एंबुलेंस भी शहरी क्षेत्र में अति संवेदनशील बूथों पर तैनात रहेगी। किसी भी आपातकालीन स्थिति में मतदाता एवं मतदान कर्मियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए मोबाइल टीम भी तैनात रहेगी। मेडिकल किट के माध्यम से भी मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों की सेहत का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने खिंचाई सेल्फी

इससे पहले मंगलवार को गाजियाबाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों के सदस्यों के साथ सेल्फी खिंचवाई, उनके साथ खाना खाया। उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए उनका उत्साह भी बढ़ाया।

जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह जब निरीक्षण के दौरान पोलिंग पार्टियों के सदस्यों के पास पहुंचे तो उनको देख पोलिंग पार्टियों के सदस्यों ने उनके साथ फोटो और सेल्फी खिंचवाने का अनुरोध किया, उन्होंने भी मना नहीं किया और उनके साथ सेल्फी ली और फोटो खिंचवा, उनका कुशलक्षेम भी पूछा और यह भी कहा कि उपचुनाव को बेहतर तरीके से संपन्न कराने में कोई कसर न छोड़े। इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टी के सदस्यों के साथ नाश्ता भी किया। इससे पोलिंग पार्टियों के सदस्यों में खुशी दिखाई दी।

इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में आदर्श तो प्रताप विहार में बनाया युवा बूथ

उपचुनाव में डूंडाहेड़ा के पास स्थित इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में आदर्श बूथ तो प्रताप विहार स्थित गोल्डन पब्लिक स्कूल में युवा बूथ बनाया गया है। छबीलदास पब्लिक स्कूल में दिव्यांगजन के लिए तो ठाकुरद्वारा पब्लिक स्कूल में महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाया गया है।

इसके अलावा मतदाताओें के लिए कई स्कूलों में सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर सभी 507 बूथों पर चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

पोलिंग पार्टियों के ठहरने के लिए मतदान केंद्र में रजाई, गद्दों की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्रदूषण से बचाव के लिए पानी का छिड़काव कराया गया है। जिससे कि उपचुनाव में मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या न हो।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।