RRTS Corridor: गाजियाबाद में मोरपंख के रंग से सजे RapidX के स्टेशन, देखने में लग रहे आकर्षक
RapidX दिल्ली से मेरठ तक बन रहे आरआरटीएस कॉरिडोर (RRTS Corridor) के प्राथमिक खंड के स्टेशन परिचालन के लिए तैयार हो चुके हैं। कॉरिडोर के निर्मित स्टेशन को मोर पंख के रंग से सजाकर आकर्षक बनाया गया है।
By Vivek TyagiEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 29 Apr 2023 12:07 AM (IST)
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। दिल्ली से मेरठ तक बन रहे आरआरटीएस कॉरिडोर (RRTS Corridor) के प्राथमिक खंड के स्टेशन परिचालन के लिए तैयार हो चुके हैं। कॉरिडोर के निर्मित स्टेशन को मोर पंख के रंग से सजाकर आकर्षक बनाया गया है। लोगों को सार्वजनिक परिवहन के साधनों से यात्रा करने के लिए प्रेरित करने के लिए एनसीआरटीसी ने स्टेशनों में हर आयाम पर विशेष ध्यान दिया है।
यात्रियों की हर छोटी-बड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के डिजाइन में शामिल किया गया है। एनसीआरटीसी ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर प्राथमिक खंड के सभी स्टेशन को ऐसा बनाया है कि हवा व प्राकृतिक रोशनी आ सके।
फुटओवर ब्रिज भी इसी रंग के होंगे
रैपिड एक्स के स्टेशन पर पहुंचने के लिए फुटओवर ब्रिज भी इसी रंग के होंगे। स्टेशन के दोनों किनारे पर रहने वाले लोगों की सुगमता के लिए व स्टेशन के बाहर ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचने के लिए स्टेशन के प्रवेश-निकास द्वार को मेन रास्ते पर न बनाकर अलग रास्ते पर बनाया गया है।ये हैं विशेष सुविधाएं
सभी स्टेशन पर पीने के पानी व शौचालय की सुविधा दी गई है। छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए स्टेशनों पर डाइपर चेंजिंग स्टेशन भी बनाया गया है। दृष्टिबाधित व्यक्तियों के सुविधा के लिए विशेष पाथ बनाया गया है।
मालूम हो, कि एनसीआरटीसी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड को निर्धारित समय से पहले ही जनता के लिए परिचालित करने जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।