खुशखबरी: यात्रियों के लिए जल्द शुरू होगी RapidX ट्रेन, दुहाई से साहिबाबाद के बीच चलाने की तैयारी पूरी
Delhi Meerut Rapid Rail दुहाई से साहिबाबाद के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह के मुताबिक यात्रियों के लिए दुहाई से साहिबाबाद के बीच जल्द ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं दुहाई से मेरठ के बीच ट्रैक बनाए जा रहे हैं।
By Abhishek SinghEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sun, 10 Sep 2023 08:43 AM (IST)
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। RapidX Train News : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने शनिवार को रैपिड ट्रेन के लिए दुहाई से मेरठ के बीच तैयार किए जा रहे ट्रैक और बनाए जा रहे स्टेशनों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रियों के जल्द ही रैपिडएक्स ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। दुहाई से साहिबाबाद के बीच इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है।
दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच की दूरी है 25 किलोमीटर
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नार्थ और मेरठ साउथ स्टेशनों के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच की दूरी 25 किलोमीटर है। जिस पर ट्रैक बिछाने का कार्य 50 प्रतिशत से अधिक हो चुका है।
Delhi Meerut Rapid Rail: यात्रा को सुविधाजनक बनाएगा ‘रैपिडएक्स कनेक्ट’, पैसेंजर को मिलेंगी ये सुविधाएं
Ghaziabad: मृतक अमन के स्वजनों को मिलेगा 17 लाख रुपये का मुआवजा, रैपिडएक्स ट्रैक निर्माण के दौरान गई थी जान
उन्होंने निर्माण कार्यों में जुटे अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया और साथ ही निर्माण कार्य में लगे कांट्रेक्टर आदि को निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा के सभी मानदंडों का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके लिए नियमित रूप से निर्माण क्षेत्रों के सेफ्टी इंस्पेक्शन पर भी जोर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।उन्होंने निर्माण कार्यों में जुटे अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया और साथ ही निर्माण कार्य में लगे कांट्रेक्टर आदि को निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा के सभी मानदंडों का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके लिए नियमित रूप से निर्माण क्षेत्रों के सेफ्टी इंस्पेक्शन पर भी जोर दिया।