Move to Jagran APP

खुशखबरी: यात्रियों के लिए जल्द शुरू होगी RapidX ट्रेन, दुहाई से साहिबाबाद के बीच चलाने की तैयारी पूरी

Delhi Meerut Rapid Rail दुहाई से साहिबाबाद के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह के मुताबिक यात्रियों के लिए दुहाई से साहिबाबाद के बीच जल्द ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं दुहाई से मेरठ के बीच ट्रैक बनाए जा रहे हैं।

By Abhishek SinghEdited By: Abhishek TiwariPublished: Sun, 10 Sep 2023 08:43 AM (IST)Updated: Sun, 10 Sep 2023 08:43 AM (IST)
खुशखबरी: यात्रियों के लिए जल्द शुरू होगी RapidX ट्रेन, दुहाई से साहिबाबाद के बीच चलाने की तैयारी पूरी

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। RapidX Train News : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने शनिवार को रैपिड ट्रेन के लिए दुहाई से मेरठ के बीच तैयार किए जा रहे ट्रैक और बनाए जा रहे स्टेशनों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रियों के जल्द ही रैपिडएक्स ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। दुहाई से साहिबाबाद के बीच इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है।

दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच की दूरी है 25 किलोमीटर

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नार्थ और मेरठ साउथ स्टेशनों के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच की दूरी 25 किलोमीटर है। जिस पर ट्रैक बिछाने का कार्य 50 प्रतिशत से अधिक हो चुका है।

Delhi Meerut Rapid Rail: यात्रा को सुविधाजनक बनाएगा ‘रैपिडएक्स कनेक्ट’, पैसेंजर को मिलेंगी ये सुविधाएं

Ghaziabad: मृतक अमन के स्वजनों को मिलेगा 17 लाख रुपये का मुआवजा, रैपिडएक्स ट्रैक निर्माण के दौरान गई थी जान

उन्होंने निर्माण कार्यों में जुटे अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया और साथ ही निर्माण कार्य में लगे कांट्रेक्टर आदि को निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा के सभी मानदंडों का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके लिए नियमित रूप से निर्माण क्षेत्रों के सेफ्टी इंस्पेक्शन पर भी जोर दिया।

सुरक्षा के लिए दुहाई में बनेगा थाना

रैपिडएक्स स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गाजियाबाद स्थित दुहाई में पुलिस थाना भी बनाया जाएगा, इसके अलावा छह चौकियों का निर्माण कार्य होगा, जिनमें से दो का निर्माण पूरा हो चुका है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.