Ghaziabad: दिनदहाड़े परिवार को बंधक बनाकर 24 लाख का डाका, बेटी की शादी के लिए इकट्ठे किए गहने लेकर भागे
त्योहारी सीजन में चाक चौबंद सुरक्षा के दावों की पोल खोलते हुए असलहे से लैस बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े पाश इलाके नेहरूनगर थर्ड के ई ब्लाक में कारोबारी की पत्नी व बेटी को बंधक बनाकर 24 लाख की डकैती को अंजाम दिया है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Fri, 07 Oct 2022 05:23 PM (IST)
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। त्योहारी सीजन में चाक चौबंद सुरक्षा के दावों की पोल खोलते हुए असलहे से लैस बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े पाश इलाके नेहरूनगर थर्ड के ई ब्लाक में कारोबारी की पत्नी व बेटी को बंधक बनाकर 24 लाख की डकैती को अंजाम दिया है। पति का नाम लेकर घर में घुसे बदमाशों ने विरोध करने पर कारोबारी की पत्नी के सिर में बट मारकर लहूलुहान कर दिया।
दोनों को गन प्वाइंट पर लेकर सात लाख रुपये और 17 लाख रुपये के गहने लूट कर फरार हो गए। वारदात के बाद एसएसपी मुनिराज जी और एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल फारेंसिक टीम व श्वान दस्ते के साथ मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।
पहले तीन आए, चौथा टेप लाया, पांचवा नीचे खड़ा रहा
यहां रहने वाले रमन सरीन की बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित फर्म है। शुक्रवार को वह बेटे नमन के साथ फैक्ट्री गए थे और घर पर पत्नी गीता व बेटी विधि थीं। परिवार प्रथम तल पर रहता है और भूतल खाली है। दोपहर बाद पौने दो बजे गेट पर आवाज आई कि सरीन साहब ने जरूरी दस्तावेज लेने के लिए भेजा है। गीता के मुताबिक उन्होंने गेट खोला तो यहां तीन लोग खड़े थे, जिन्हें वह नहीं पहचानती थीं।ये भी पढ़ें- Fire in Noida: नोएडा की बहुमंजिला फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 14 दमकल मौके पर; राहत व बचाव कार्य जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।