RRTS Corridor: देश की पहली RapidX का सपना आज होगा पूरा, यूपी में बहेगी विकास की बयार
RRTS Corridor देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन के ट्रैक पर रफ्तार भरने के साथ ही आसपास के क्षेत्र के धरातल पर विकास की बयान भी बहेगी। रैपिडएक्स का साहिबाबाद स्टेशन साहिबाबाद सब्जी मंडी के पास लिंक रोड पर बना है। यहां पर एक तरफ अभी जमीन खाली है तो दूसरी तरफ तीन से चार मंजिला भवन बने हैं। गाजियाबाद स्टेशन गाजियाबाद स्टेशन मेरठ तिराहे के पास बना है।
By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Fri, 20 Oct 2023 06:35 AM (IST)
अभिषेक सिंह, गाजियाबाद। देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन के ट्रैक पर रफ्तार भरने के साथ ही आसपास के क्षेत्र के धरातल पर विकास की बयान भी बहेगी। जिले में रैपिडएक्स के आठ स्टेशन आते हैं, इन स्टेशनों के पास का डेढ़ किलोमीटर का क्षेत्र ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट जोन में शामिल होगा।
जहां पर माल, आफिस और बहुमंजिला इमारतें बनाई जाएंगी। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। सभी स्टेशन के पास सुनियोजित विकास कराने के मद्देनजर टीओडी जोनल प्लान को मंजूरी मिलने के बाद साहिबाबाद स्टेशन के पास 815 हेक्टेयर, गाजियाबाद के पास 621 हेक्टेयर, गुलधर के पास 1005 हेक्टेयर, दुहाई के पास 440 हेक्टेयर, मुरादनगर के पास 373 हेक्टेयर मोदीनगर दक्षिण के पास 506 हेक्टेयर व मोदीनगर उत्तरी स्टेशन के पास 281 हेक्टेयर में आवासीय, व्यावसायिक व औद्योगिक गतिविधियां हो सकेंगी।
टीओडी जोन में प्राधिकरण अतिरिक्ति निर्माण की अनुमति देगा। उदाहरण के तौर पर अगर कोई बिल्डिंग तीन मंजिल की बनती है तो टीओडी जोन में नौ मंजिल की बन सकेगी।
साहिबाबाद: रैपिडएक्स का साहिबाबाद स्टेशन साहिबाबाद सब्जी मंडी के पास लिंक रोड पर बना है। यहां पर एक तरफ अभी जमीन खाली है तो दूसरी तरफ तीन से चार मंजिला भवन बने हैं।
गाजियाबाद स्टेशन: गाजियाबाद स्टेशन मेरठ तिराहे के पास बना है।यहां पर दोनों तरफ तीन से चार मंजिला भवन बने हैं, न्यू लिंक रोड के पास जमीन भी खाली है। यहां पर आवासीय भवनों की योजना को पंख लग सकते हैं।
गुलधर स्टेशन: मेरठ रोड पर गुलधर के पास यह स्टेशन बना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।