Ghaziabad: दो-तीन वर्ष से निष्क्रिय पड़ा है खाता तो हो जाएं सावधान, रिटायर दारोगा के खाते से ऐसे निकल गए लाखों
आपका भी खाता दो-तीन साल से निष्क्रिय पड़ा है तो सावधान हो जाइए। आपके साथ ठगी हो सकती है। नगर कोतवाली पुलिस ने रविवार शाम एक ऐसे ही अपराधी को गिरफ्तार किया है जो अपने साथियों संग बैंक कर्मियों के साथ मिलकर ऐसे खातों में सेंधमारी करता है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक सेवानिवृत्त दारोगा के खाते से 7.50 लख रुपये निकाले जाने की शिकायत के आधार पर की है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 17 Sep 2023 10:51 PM (IST)
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। यदि आपका भी खाता दो-तीन साल से निष्क्रिय पड़ा है तो सावधान हो जाइए। आपके साथ ठगी हो सकती है। नगर कोतवाली पुलिस ने रविवार शाम एक ऐसे ही अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो अपने साथियों संग बैंक कर्मियों के साथ मिलकर ऐसे खातों में सेंधमारी करता है।
पुलिस ने यह कार्रवाई एक सेवानिवृत्त दारोगा के खाते से 7.50 लख रुपये निकाले जाने की शिकायत के आधार पर की है, जिसमें एक संगठित ग्रह के सक्रिय होने का पर्दाफाश हुआ है। डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कानपुर देहात का आलोक कुमार है। जो वर्तमान में गुरुग्राम में रह रहा है और टैक्सी चलाता है।
तीन जून, 2019 को हुए ट्रांसफर
आगरा की प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले शिशुपाल सिंह ने शिकायत दी थी कि नवयुग मार्केट स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा वाले खाते से तीन जून 2019 को 7.50 लाख रुपये चेक के जरिये आलोक कुमार के कोटक महिंद्रा बैंक खाते में ट्रांसफर हुए हैं, जबकि उन्होंने किसी को भुगतान के लिए चेक नहीं दिया था।रुपये पुराने चेक से निकाले गए थे और अब इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हो चुका है। शिशुपाल की शिकायत में आलोक कुमार और उसके बैंक खाते की जानकारी हुई, जिसको ट्रेस करने पर पुलिस ने रविवार शाम आलोक को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया।
केवाइसी न होने का उठाया फायदा
आलोक ने बताया कि फरीदाबाद के रहने वाले अरुण कुमार त्रिवेदी पर उसके कुछ रुपये उधार थे। बार-बार मांगने पर रुपए नहीं मिले और एक दिन अरुण ने उसे 7.50 लाख रुपये का चेक दिया। भुगतान उसके खाते में हो गया तो उसने उधार की रकम काटकर अरुण को रुपये लौटा दिए। अरुण ने उससे कहा कि अपने खाते में और भी चेक भुना लोगे तो 10 प्रतिशत का कमीशन मिलेगा।इसके बाद आलोक के खाते में 50 लाख रुपये और 1.10 करोड़ रुपये आए। 1.10 करोड रुपये का भुगतान दिल्ली के एक व्यापारी के खाते से हुआ था, जिसकी शिकायत पर दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आलोक के साथ अरुण को भी गिरफ्तार कर लिया था। आलोक ने पुलिस को बताया कि कोटक महिंद्रा बैंक में उसके खाते की केवाइसी नहीं हुई थी। इसीलिए उसे लगा कि वह पकड़ा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें- Ghaziabad: खाना खिलाने का विरोध करने पर युवतियों ने गार्ड से की धक्का-मुक्की, कुत्ता प्रेमियों के खिलाफ हंगामा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।