गाजियाबाद में शादी समारोह में गोवंश का मीट परोसने की हो रही थी तैयारी, मौके पर पहुंचा हिंदू संगठन; हंगामा
मोदीनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शादी समारोह में बारातियों को गोवंश का मीट परोसे जाने की तैयारियां की जा रही थीं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
By Nitin YadavEdited By: Nitin YadavUpdated: Sat, 11 Mar 2023 11:25 AM (IST)
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद के मोदीनगर में शादी समारोह में बरातियों को परोसने के लिए गोवंशी का मीट तैयार करने का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठन के पदाधिकारी शिवम बैंकट हाल पर जमकर हंगामा काटा है।
पदाधिकारियों के मुताबिक, आज शाम यहां सलीम की शादी हैं। बरातियों के लिए खाना बनाया जा रहा है। आरोप है कि मेरठ से भारी मात्रा में गोवंशी का मीट मंगाया गया है। आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पदाधिकारी अड़े हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पशु चिकित्सक बुलाकर मीट का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है।
एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी ने घटना के बारे में बताते हुए कहा- "अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मांस किस पशु का है। मांस का सैंपल जांच को भेजा है। रिपोर्ट आने पर ही पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल सारा मांस सील करा दिया है।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।