Move to Jagran APP

School Close: दिल्ली के बाद नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल बंद, ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का आदेश

Online Classes दिल्ली-एनसीआर में ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी। दिल्ली के बाद गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के डीएम ने आदेश जारी कर दिया है। प्रदूषण बढ़ने के चलते यह आदेश जारी किया गया है। नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। दोनों जिलों में देर शाम यह आदेश जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्कूलों को लेकर यह आदेश जारी हुए हैं।

By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Mon, 18 Nov 2024 11:54 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली के बाद नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल बंद, ऑनलाइन कक्षाएं चलान का आदेश
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद/नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी। दिल्ली के बाद गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। प्रदूषण बढ़ने के चलते यह दोनों जिलों के जिला अधिकारियों ने यह निर्देश देर शाम दिए हैं। नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्कूलों को लेकर यह आदेश जारी हुए हैं।

पिछले कई दिनों से वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। ऐसे में बच्चों की सेहत सबसे अधिक प्रभावित हो रही है। स्कूलों में सुबह को बच्चों को छोड़ने जाने वाले अभिभावक भी बेहद परेशान हैं।

गाजियाबाद में अगले आदेश तक ऑनलाइन कक्षाएं

गाजियाबाद जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सभी बोर्ड से संबंधित सरकारी एवं निजी स्कूलों में अग्रिम आदेशों तक ऑनलाइन कक्षाएं ही संचालित की जाएंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि इस संबंध में सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के सभी कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में इसी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जारी कर दिए गए।

नोएडा में भी स्कूल बंद

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गौतम बुद्ध नगर के सभी प्री से कक्षा 12वीं तक स्कूलों को 23 नवंबर तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित होंगी। नोएडा में भी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- गैस चैंबर बनी दिल्ली: घर से बाहर निकलें तो पहनें N95 मास्क, कई इलाकों में शाम 7 बजे भी AQI 900 पार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।