Move to Jagran APP

Ghaziabad School Closed: शीतलहर और कोहरे को लेकर 12वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक रहेंगे बंद, आदेश जारी

गाजियाबाद जिले में शीतलहर एवं कोहरे को देखते हुए 12वीं तक के सभी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने रविवार को अवकाश की घोषणा की। आदेश का पालन कराने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने सभी बोर्ड के विद्यार्थियों को अवकाश के लिए निर्देशित किया है। अब 16 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

By Deepa Sharma Edited By: Sonu SumanUpdated: Sun, 14 Jan 2024 07:49 PM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद में 12वीं तक के स्कूल अगले दो दिनों तक रहेंगे बंद।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जिले में शीतलहर एवं कोहरे को देखते हुए 12वीं तक के सभी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने रविवार को अवकाश की घोषणा की। आदेश का पालन कराने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने सभी बोर्ड के विद्यार्थियों को अवकाश के लिए निर्देशित किया है।

जिले में कड़कड़ाती सर्दी को देखते हुए एक जनवरी से 14 जनवरी तक जिलाधिकारी द्वारा अवकाश घोषित किया गया था। अब दो दिन से सर्दी ज्यादा है और ऐसे में अब स्कूल खुलने थे। बच्चों के स्वास्थ्य एवं स्कूल पहुंचने में परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने छुट्टी बढ़ा दी है। अब 16 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

ये भी पढ़ेंः Delhi Airport: घन कोहरे से घरेलू उड़ानों पर छाया संकट, 550 फ्लाइट्स पर पड़ा असर; 60 को करना पड़ा रद्द

विद्यालयों में सख्ती के साथ आदेश का पालन

बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी। लेकिन शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित कार्य यू-डायस डाटा, मानव संपदा पोर्टल कार्य, बीएलओ का कार्य, बोर्ड परीक्षा की तैयारी आदि सहयोग करेंगे। सभी विद्यालयों में सख्ती के साथ आदेश का पालन करना होगा। किसी भी विद्यालय में विद्यार्थियों को कक्षाओं में नहीं बुलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- MCD Schools Open: सोमवार से खुलेंगे दिल्ली नगर निगम के स्कूल, जानिए क्या रहेगी टाइमिंग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।