पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसानी को लेकर हलचल, 48 घंटे से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात हैं पुलिसकर्मी
Hindon Air Force Station पर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर पिछले 48 घंटे से हलचल चल रही है। यहां 48 घंटे से ही पुलिसकर्मी तैनात हैं। बताया गया कि यहां से गुजरने वाले लोगों को शेख हसीना का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि अभी तक किसी भी अधिकारी ने शेख हसीना के अंदर होने की पुष्टि नहीं की है।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन Hindon Air Force Station पर सोमवार दोपहर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री के पहुंचने को लेकर चर्चा शुरू हुई थी। करीब 48 घंटे से स्टेशन के बाहर शेख हसीना को लेकर हलचल चल रही है।
स्टेशन के बाहर स्थानीय पुलिस व मीडियाकर्मी तैनात हैं। यहां से गुजर रहे लोग भी हसीना के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि अंदर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री है या नहीं। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के अंदर हसीना के अंदर होने की कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है।
बांग्लादेश में शेख हसीना के विश्वासपात्रों ने भी छोड़ा देश
बांग्लादेश में हंगामे और अनिश्चितता के बीच शेख हसीना के विश्वासपात्र कई मंत्री देश छोड़ कर चले गए या छोड़ने की फिराक में हैं। इसके साथ ही कई मंत्रियों और वरिष्ठ अवामी लीग नेताओं के भागने की खबरें भी सामने आ रही हैं। अवामी लीग सरकार में डाक, दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री रहे जुनैद अहमद पलक को मंगलवार को तब हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया है।भारत आने की फिराक में कई नेता
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जुनैद अहमद पलक नई दिल्ली भागने की कोशिश कर रहे थे। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि तभी हवाई अड्डे के कर्मचारियों और श्रमिकों ने पूर्व मंत्री को दबोच लिया। इससे पहले रिपोर्ट में दावा किया गया था कि हसीना की अवामी लीग के कई शीर्ष नेता और सांसद और कैबिनेट मंत्री उनके बांग्लादेश छोड़ने से पहले ही देश छोड़कर चले गए।
यह भी पढ़ें- शेख हसीना को शरण देने को इच्छुक नहीं ब्रिटेन, अब यात्रा के लिए कतर, सऊदी अरब और फिनलैंड पर भी किया जा रहा विचार
अवामी लीग के महासचिव और सड़क परिवहन एवं पुल मंत्री ओबैदुल कादिर रविवार रात देश छोड़कर चले गए। उनके निजी सहयोगी ने कहा कि पूर्व कानून मंत्री अनीसुल हक हसीना के इस्तीफे से पहले देश छोड़कर अज्ञात स्थान पर चले गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।