गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उतरा शेख हसीना का एयरक्राफ्ट, बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पहुंचीं भारत
Sheikh Hasina Land in Ghaziabad बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना इस्तीफा देने के बाद गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पहुंच गई हैं। उनका एयरक्राफ्ट सोमवार शाम को एयरबेस पर लैंड कर गया। प्रधानमंत्री शेख हसीना सी-130 ट्रांसपोर्ट विमान से हिंडन एयर बेस पर उतरीं। बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन और हिंसक झड़पों के बीच तख्तापलट हो गया और सेना अंतरिम सरकार बनाएगी।
एएनआई, गाजियाबाद। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का हेलीकॉप्टर गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर लैंड कर गया। बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन और हिंसक झड़पों के बीच तख्तापलट हो गया। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया, उसके बाद वो सेना के हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई थीं। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल वहां पहले से मौजूद थे। शाम सात बजे डोभाल एयर बेस से रवाना हो गए।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सी-130 ट्रांसपोर्ट विमान से हिंडन एयर बेस पर उतरीं। विमान को भारतीय वायुसेना के सी-17 और सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान हैंगर के पास पार्क किया जाएगा। भारतीय वायु सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश से लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस तक विमान की गतिविधियों पर नजर रखी।
अजीत डोभाल एयर फोर्स स्टेशन हिंडन से बाहर निकले
शेख हसीना के विमान लैंड करने से पहले हिंडन एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई। मीडिया को भी एयर बेस के परिसर में जाने नहीं दिया जा रहा है।
सेना बनाएगी अंतरिम सरकार
बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन और हिंसक झड़पों के बीच सोमवार को तख्तापलट हो गया। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और राजधानी ढाका छोड़ दिया। वह भारत पहुंच गई हैं। राष्ट्र के नाम एक टेलीविजन संबोधन में, सेना प्रमुख वकर-उज़-ज़मान ने कहा कि सेना अंतरिम सरकार बनाएगी।
बांग्लादेश से जुड़ा हर अपडेट यहां क्लिक कर पढ़ें...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।