Ghaziabad News: ऑनलाइन देश-विदेश में बेच रहे थे नींद और बेहोशी की दवाइयां, एक करोड़ से ज्यादा का था टर्नओवर
गाजियाबाद पुलिस ने अवैध नशीली दवाइयों के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना अभी फरार है। गिरोह नशा करने वालों को नशीली दवाई की आपूर्ति 2018 से कर रहा था। साल में इनका एक करोड़ से ज्यादा कारोबार होता था। पुलिस ने नौ प्रकार की 20 लाख कीमत की दवाइयां सात मोबाइल दो कम्प्यूटर एक प्रिंटर बरामद किए हैं।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन अवैध नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना फरार है। गिरोह नशा करने वालों को नशीली दवाई की आपूर्ति 2018 से कर रहा था।
पुलिस ने नौ प्रकार की 20 लाख कीमत की दवाइयां, सात मोबाइल, दो कम्प्यूटर, एक प्रिंटर बरामद की हैं।अफीक्री देश के भी पुलिस को दो ऑर्डर मिले हैं। कहां कहां और किन लोगों को आपूर्ति की जाती थी पुलिस इसकी जांच कर रही है।
मकान में चल रहा काला कारोबार
सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित क्रॉसिंग रिपब्लिक का जोगिंद्र सिंह और खजूरी खास पूर्व दिल्ली का अंकुश गोयल हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि नशीली दवाइयों को बेचने वाला गिरोह वसुंधरा सेक्टर एक में मकान में कारोबार कर रहा है।
पुलिस की टीम ने छापा मारकर दोनों को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने बताया कि एक फर्म ओमसी सर्विस के नाम से बनाई है। जीएसटी रजिस्टर्ड भी कराया हुआ है। फर्म के आधार पर ऑनलाइन हेल्थ कार्ट. इन के नाम से वेबसाइट बनाकर भारत और अफ्रीकी देशों से ऑर्डर लेते हैं।
ऑर्डर के आधार पर संंबंधित व्यक्ति से संपर्क करते थे। फिर उससे वाट्सएप पर बातचीत कर उससे पता लेते थे। उस पते पर नशीली दवाइयों की खेप की देश विदेश तक आपूर्ति करते थे। यह लोग एक फार्मा कंपनी के नाम पर दवाइयां क्रय करते थे।
इस संबंध में उनसे लाइसेंस मांगा गया। वह लाइसेंस नहीं दिखा सके। उनके खिलाफ इंदिरापुरम कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। गिरोह का सरगना संदीप गोयल फरार है। यह मकान उसकी के नाम पर था। जांच में आया है कि वह 2018 में कविनगर से रंगदारी के मामले में जेल जा चुका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।