Move to Jagran APP

गाजियाबाद में परीक्षा में ड्यूटी करते वक्त खेल शिक्षिका को आया हार्ट अटैक, मौत

परीक्षा में ड्यूटी के दौरान खेल शिक्षिका की आर्ट अटैक आने से मौत हो गई। टीचर की हालत बिगड़ता देख कालेज के स्टाफ ने तुरंत उन्हें जिला एमएमजी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। सीएमएस ने बताया कि 43 वर्षीय सुमन को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया।

By Madan PanchalEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 21 Mar 2023 07:33 AM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद में परीक्षा में ड्यूटी करते वक्त खेल शिक्षिका को आया हार्ट अटैक, मौत
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद स्थित शंभूदयाल डिग्री कालेज की खेल शिक्षिका सुमन को सोमवार को परीक्षा की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आ गया। चेस्ट में दर्द होने पर वह वहीं पर बैठ गईं और कराहने लगी। तुरंत स्टाफ ने उन्हें जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया।

सीएमएस डा. मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि 43 वर्षीय सुमन को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। डा. आरपी सिंह और डा. राजीव वर्मा ने तुरंत ईसीजी और बीपी जांच कराई। रिपोर्ट में हार्ट अटैक आने की पुष्टि हुई। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मरीज को तुरंत हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। स्वजन नंदग्राम स्थित एक निजी अस्पताल ले गए लेकिन बीच रास्ते में ही खेल शिक्षिका की मौत हो गई। नंदग्राम निवासी उनके पति अशोक शर्मा दवाओं का काम करते हैं।

कालेज के प्राचार्य डा. अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि सुमन की ड्यूटी दूसरी पाली में आयोजित परास्नातक की परीक्षा में लगी थी। उनके सीने में दर्द होने पर स्टाफ द्वारा तुरंत जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया। कालेज में शोक का माहौल है। उनका एक 19 साल का बेटा है। सुमन की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

10 मिनट पहले ही हंसते हुए गई थीं कक्ष में

प्राचार्य ने बताया कि 10 मिनट पहले ही सुमन हंसते हुए परीक्षा कक्ष में ड्यूटी देने गईं थी। परीक्षा शुरू होने से पहले उनकी तबीयत खराब हो गई। उनके पिता बाबूराम शर्मा कालेज में मुख्य लिपिक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। परीक्षा के दौरान यह बेहद दुखद घटना हुई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।