Ghaziabad: कॉलेज के प्रोग्राम में छात्र ने लगाए जय श्रीराम के नारे तो भड़की टीचर, डांटकर स्टेज से उतारा; VIDEO वायरल
एक प्राइवेट कॉलेज में प्रोग्राम में स्टेज से विद्यार्थी ने जय श्री राम के जयकारे लगाए तो शिक्षिका ने उसे डांटते हुए स्टेज से उतार दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कार्यक्रम में विद्यार्थी ने स्टेज से जय श्रीराम के जयकारे लगाए तो अन्य विद्यार्थियों ने भी जयकारे लगाए। जिस पर शिक्षिका ने कहा कि यहां कीर्तन नहीं हो रहा है स्टेज से नीचे उतरो।
By Deepa SharmaEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Fri, 20 Oct 2023 07:51 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम में स्टेज से विद्यार्थी ने जय श्री राम के जयकारे लगाए तो शिक्षिका ने उसे डांटते हुए स्टेज से उतार दिया। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है।
अन्य विद्यार्थियों ने लगाए जयकारे
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थी ने स्टेज से जय श्रीराम के जयकारे लगाए तो अन्य विद्यार्थियों ने भी जयकारे लगाए। जिस पर शिक्षिका ने कहा कि यहां कीर्तन नहीं हो रहा है स्टेज से नीचे उतरो।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। संस्थान में पहुंची पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर संस्थान में गए थे। इस पर किसी की कोई शिकायत भी नहीं मिली है। संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. संजय कुमार सिंह ने भी एक वीडियो जारी कर मामले को लेकर बयान दिया है।ABES कॉलेज में छात्र ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो टीचर ने स्टेज से उतार दिया. टीचर ने कहा कि कोई कीर्तन नहीं हो रहा.#Ghaziabad #ABEScollege, pic.twitter.com/OJKeJRBdwp
— Shyamji Tiwari (@M_ShyamJi) October 20, 2023
यह भी पढ़ें- Namo Bharat Train: PM Modi ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों संग किया सफर, 'मोदी आया रे विकास लाया रे' के लगे नारे Photos Videos
जांच के लिए समिति का गठन
उनका कहना है कि मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है और समिति द्वारा दिए गए निष्कर्ष पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया है कि किसी भी प्रकार से छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad RapidX: नवरात्रि में PM मोदी का देश को तोहफा, 'नमो भारत' ट्रेन भरेगी रफ्तार; यहां जानें भाषण की 10 बड़ी बातें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।