Move to Jagran APP

CM योगी की सुरक्षा में होने से बची बड़ी चूक, लग्जरी कारों से जमकर मचाया उत्पात; मौके से दबोचे 5 युवक

Ghaziabad News मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने से पहले गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर युवकों ने कार से जमकर स्टंटबाजी की। इतना ही नहीं युवकों ने इस दौरान आतिशबाजी भी की। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पांच युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने युवकों के पास से दो मॉडिफाइड जीप दो एसयूवी और एक स्विफ्ट कार जब्त कर ली।

By prabhat pandey Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 04 Nov 2024 08:22 PM (IST)
Hero Image
सीएम योगी का काफिला गुजरने से पहले युवकों ने की स्टंटबाजी। जागरण फोटो
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। Ghaziabad Crime News उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा में एलिवेटेड रोड पर रविवार रात को सीएम योगी का काफिला गुजरने से पहले बरात में जा रहे युवकों ने कार रोक कर स्टंट किया। कार के ऊपर रखकर आतिशबाजी भी की।

पुलिस ने मौके से 5 आरोपी गिरफ्तार

(पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी। जागरण फोटो)

वहीं, पुलिस ने इस मामले में दो मॉडिफाइड जीप, दो एसयूवी और एक स्विफ्ट कार कब्जे में लेकर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

सीएम योगी के रूट पर तैनात किया गया था पुलिस बल

जानकारी के मुताबिक, रविवार रात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला दिल्ली से हिंडन एयरफोर्स पहुंचना था। सीएम योगी के रूट पर पुलिस बल तैनात किया गया था। इससे कुछ देर पहले कई कारों में सवार होकर बराती दिल्ली से गाजीपुर की ओर से राजनगर एक्सटेंशन जाने वाले रूट पर इंदिरापुरम कोतवाली के वसुंधरा चौकी क्षेत्र में पहुंचे।

(लग्जरी कारों से स्टंटबाजी और आतिशबाजी करते युवक। जागरण फोटो)

युवकों ने रोड पर जमकर की स्टंटबाजी

इस दौरान युवाओं ने बीच रोड पर कार रोक दी। कार की छत पर स्काई शॉर्ट की पेटी रखकर आग लगा दी। कार चलाकर आतिशबाजी करने लगे। बरातियों में शामिल स्कॉर्पियो कार की खिड़की खोलकर युवक उस पर बैठकर स्टंटबाजी करने लगे।

(लग्जरी कारों से स्टंटबाजी करते युवक। जागरण फोटो)

स्टंटबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं, इससे पीछे आ रहा यातायात पूरी तरह से जाम हो गया। इसका वीडियो भी बनाया गया। ड्यूटी चेक कर रहे अधिकारी और अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर कार सवारों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपित खोड़ा के लोकप्रिय विहार का आसिफ, वसीम, मायचा दादरी का अनुज, प्रेमनगर लोनी का नसीम, मौजपुर का मोहम्मद कैफ हैं।

(पुलिस द्वारा बरामद की गई कार। जागरण फोटो)

खोड़ा से नंदग्राम जा रही थी बरात

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित कार सवार खोड़ा से नंदग्राम बरात में शामिल होने जा रहे थे। सभी बराती करीब 40 कारों से थे। पांच कार सवार स्टंट कर रहे थे। इससे एलिवेटेड रोड पर जाम लग गया। हादसे का खतरा बन गया। चौकी प्रभारी वसुंधरा की ओर से कार नंबरों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया गया।

(पुलिस द्वारा बरामद की गई कार। जागरण फोटो)

इस मामले को लेकर क्या बोले अधिकारी

एलिवेटेड रोड पर बरातियों ने आतिशबाजी कर रोड बाधित किया था। सभी पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। पांच कारें सीज कर दी गई हैं। - स्वतंत्र कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, इंदिरापुरम

यह भी पढ़ें- ले बेटा टॉफी खा ले! बच्चे को देते हैं टॉफी-चॉकलेट तो आज ही छोड़ दें ये आदत… आखिर क्यों सामने आई ये चौंका देने वाली खबर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।