CM योगी की सुरक्षा में होने से बची बड़ी चूक, लग्जरी कारों से जमकर मचाया उत्पात; मौके से दबोचे 5 युवक
Ghaziabad News मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने से पहले गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर युवकों ने कार से जमकर स्टंटबाजी की। इतना ही नहीं युवकों ने इस दौरान आतिशबाजी भी की। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पांच युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने युवकों के पास से दो मॉडिफाइड जीप दो एसयूवी और एक स्विफ्ट कार जब्त कर ली।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। Ghaziabad Crime News उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा में एलिवेटेड रोड पर रविवार रात को सीएम योगी का काफिला गुजरने से पहले बरात में जा रहे युवकों ने कार रोक कर स्टंट किया। कार के ऊपर रखकर आतिशबाजी भी की।
पुलिस ने मौके से 5 आरोपी गिरफ्तार
(पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी। जागरण फोटो)
वहीं, पुलिस ने इस मामले में दो मॉडिफाइड जीप, दो एसयूवी और एक स्विफ्ट कार कब्जे में लेकर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सीएम योगी के रूट पर तैनात किया गया था पुलिस बल
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला दिल्ली से हिंडन एयरफोर्स पहुंचना था। सीएम योगी के रूट पर पुलिस बल तैनात किया गया था। इससे कुछ देर पहले कई कारों में सवार होकर बराती दिल्ली से गाजीपुर की ओर से राजनगर एक्सटेंशन जाने वाले रूट पर इंदिरापुरम कोतवाली के वसुंधरा चौकी क्षेत्र में पहुंचे।(लग्जरी कारों से स्टंटबाजी और आतिशबाजी करते युवक। जागरण फोटो)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।