गाजियाबाद में दारोगा ने रिश्वत में मांगे 20 हजार रुपये, वीडियो वायरल होते ही किया गया निलंबित
लोनी बॉर्डर क्षेत्र निवासी एक युवक ने बॉर्डर क्षेत्र के एक दरोगा पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित ने आरोप में बताया कि किसी से पैसे का लेनदेन था जिसे खत्म करने के लिए दरोगा ने मुझसे पैसे की मांग की है। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी है।
संवाद सहयोगी, लोनी। बॉर्डर थाना क्षेत्र की संगम विहार चौकी पर तैनात ट्रेनी दारोगा जगपाल सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। रिश्वत की बातचीत के वीडियो की जांच के बाद यह कार्रवाई हुई है। इस मामले में एक अन्य सिपाही की भूमिका की जांच चल रही है।
रिश्वत की बातचीत का शनिवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुष्पांजलि विहार कॉलोनी निवासी आकाश ने दारोगा से बातचीत करते हुए वीडियो बनाया। चार मिनट 42 सेकंड का वीडियो है।
इसमें एक कमरे में बातचीत चल रही है। पीछे से धीमी आवाज में एक गाना बज रहा है। लाल टीशर्ट में दारोगा दिखाई दे रहा है। युवक कहता है कि सर... एक बात बताएं। आपसे पूरी उम्मीद थी कि आप पूरा कॉपरेट करोगे। पैसे भी दे रखे थे उसका तो कुछ हुआ नहीं।
'आपने 10 हजार रुपये बोले थे'
तभी दारोगा गाली देते हुए कहता है शुक्र मना कि निपट गया मामला। युवक कहता है कि 15 हजार रुपये जो दे रखे हैं वो भी गए। 10 हजार रुपये चौकी में देने पड़ गए। 25 हजार रुपये चले गए। जो ऑनलाइन प्रूफ दिया था उसे निकलवा दिए। आपने 10 हजार रुपये बोले थे।
दारोगा कहता है आधा अधूरा ज्ञान अच्छा नहीं होता है। तुम बढ़िया लोग हो, इसलिए बच गया। अपने आप को लकी मान। ऐसा उलझ जाता समझ में आ जाता। अपना पीछा छूटा लो। तेरे पापा काम बिगाड़ देते।
पहली तो पैसे मिलेंगे नहीं। अगर मिलेंगे तो हमें मिलेंगे। तू बच गया ये बड़ी बात है। दिमाग खराब मत कर। बता दें कि बातचीत के कुछ अंश ठीक से स्पष्ट नहीं हो रहे हैं। बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जांच शुरू हुई। जांच के बाद दारोगा को निलंबित कर दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये था मामला
आकाश ने बताया कि उसने अपने दोस्त को सात माह पहले 15 हजार रुपये उधार दिए थे। वह पैसे नहीं दे रहा था। उसने पुलिस चौकी में तहरीर दी। इसके बाद दारोगा उसे फंसाने के लिए आरोपित पक्ष से उसके खिलाफ लिखित में अपहरण करने की शिकायत ले ली।इसी शिकायत को खत्म करने के लिए दारोगा ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। उन्होंने पांच हजार रुपये दे दिए थे। जो पैसे दोस्त पर उधार थे वह भी दारोगा को लेने थे। इससे उसके 20 हजार रुपये पूरे हो जाते।वीडियो की जांच करने के बाद दारोगा को निलंबित कर दिया है। वीडियो में दारोगा रिश्वत लेने की बात स्वीकार कर रहा है। अभी इस मामले में एफआइआर दर्ज नहीं की गई है। - भास्कर वर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त