स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: साफ-सफाई के मामले में यूपी का ये जिला प्रदेश में नंबर-1, देखें List
Swachh Survekshan 2023 के नतीजे आज यानी गुरुवार को घोषित कर दिए हैं। नगर निगम गाजियाबाद 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में शामिल है। जिसमें उसे प्रदेश में पहला स्थान मिला है देश में वह 19वें स्थान पर है पिछले साल के मुकाबले वह देश के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में सात पायदान नीचे गिरा है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को स्वच्छ सर्वेक्षण- 2023 के नतीजे घोषित कर दिए। नगर निगम गाजियाबाद 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में शामिल है। जिसमें उसे प्रदेश में पहला स्थान मिला है, देश में वह 19वें स्थान पर है, पिछले साल के मुकाबले वह देश के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में सात पायदान नीचे गिरा है।
10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में मिला स्थान
इससे पहले स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की रैंकिंग में गाजियाबाद को 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में प्रदेश में पहला और देश में 12वां स्थान प्राप्त हुआ था, जो कि अब तक की गाजियाबाद की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
उस वक्त तत्कालीन नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के कार्यकाल में शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सड़कों से धूल उठाकर थैले में भरने, डलाव घरों को पूरी तरह से बंद करने का अभियान चलाया गया था।
कूड़ा निस्तारण के लिए सिहानी और रेतमंडी में गार्बेज फैक्ट्री बनाई गई थी, जिसकी सराहना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी की थी। महेंद्र सिंह तंवर के तबादले के बाद नगर आयुक्त के पद पर डॉ. नितिन गौड़ और उनके बाद विक्रमादित्य सिंह मलिक की तैनाती हुई। इस दौरान शहर में सफाई व्यवस्था भी बिगड़ती गई।
16 गांवों के लोगों ने किया था विरोध प्रदर्शन
गार्बेज फैक्ट्री का संचालन बंद हो गया, डलाव घर पर फिर से चालू हो गए और कचरा निस्तारण न होने के कारण जगजीवनपुर और मकरैड़ा में कूड़े के पहाड़ खड़े हो गए। जिसके विरोध में हाल ही में 16 गांवों के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था, वहां पर कूड़े की गाड़ियों को जाने से रोक दिया था।नगर निगम के अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता कर अब तीन माह का समय वहां पर कचरा डंप करने से रोकने के लिए मांगा है, लेकिन अब तक नई जगह नहीं मिल सकी है।
Also Read-
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।साल | देश में स्थान | प्रदेश में स्थान |
2022 | 12 | 1 |
2021 | 18 | 2 |
- Swachh Survekshan 2023: यूपी का सबसे स्वच्छ शहर बना नोएडा, मिली फाइव स्टार रैंकिंग; वाटर प्लस श्रेणी में पहली बार मिला सर्टिफिकेट
- Swachh Survekshan: इंदौर को 7वीं बार सबसे स्वच्छ शहर का मिला खिताब, सूरत पहली बार बना संयुक्त विजेता; पढ़ें टॉप 10 शहरों के नाम