Move to Jagran APP

Ghaziabad News: कोचिंग में छात्रों से अश्लील हरकत करता था शिक्षक, गिरफ्तार

Ghaziabad Crime News आरोप लगाया कि अश्लील हरकत का विरोध करने पर शिक्षक जान से मारने की धमकी देता। वे लगातार उत्पीड़न झेल रहे थे। मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। छात्रों ने चाेरी-छिपे वीडियो बनाकर पुलिस को दिया। कार्रवाई की मांग को लेकर मुरादनगर थाने पर हंगामा किया।

By Vikas VermaEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 07 Sep 2023 07:43 AM (IST)
Hero Image
Ghaziabad News: कोचिंग में छात्रों से अश्लील हरकत करता था शिक्षक, गिरफ्तार
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। जहां मंगलवार को छात्रों ने शिक्षक दिवस मनाया, वहीं बुधवार को गाजियाबाद के मुरादनगर से शिक्षक की ऐसी करतूत सामने आई। जिसने गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को दागदार कर दिया।

कोचिंग सेंटर में आरोपित शिक्षक ने छात्रों ने अश्लील हरकत की। उन्हें जबरन प्राइवेट पार्ट दिखाया। विरोध पर आरोपित ने उनके घर झूठी शिकायत करने की धमकी दी। छात्रों ने चाेरी-छिपे वीडियो बनाकर पुलिस को दिया। कार्रवाई की मांग को लेकर मुरादनगर थाने पर हंगामा किया।

ब्राइट कोचिंग सेंटर का मामला

पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुरादनगर थाना क्षेत्र की कुटी रोड पर विकास सिंहल का ब्राइट नाम से काेचिंग सेंटर है। यहां कक्षा नौ से 12 तक के छात्र पढ़ाई करते हैं।

आरोप है कि विकास छात्रों पर गलत नजर रखता था। आते-जाते समय छात्रों से अश्लील हरकतें करता था। छात्र काफी समय से उत्पीड़न झेल रहे थे। लेकिन किसी ने विरोध करने की हिम्मत नहीं दिखाई।

गाजियाबाद के दंपती ने किराए पर लिया फ्लैट, युवतियों को ब्लैकमेल कर बनाया देह व्यापार का अड्डा; ऐसे हुआ राजफाश

छात्र ने चोरी-छिपे मोबाइल में बना लिया वीडियो

बुधवार को कुछ छात्र काेचिंग में गए। आरोप है कि आरोपित ने उनसे साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। इसी बीच एक छात्र ने चोरी-छिपे मोबाइल में वीडियो बना लिया। वीडियो में आरोपित की हरकत कैद हो गई। गुस्साए छात्र थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की गई।

आरोप लगाया कि अश्लील हरकत का विरोध करने पर शिक्षक जान से मारने की धमकी देता। वे लगातार उत्पीड़न झेल रहे थे। मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि पाक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर प्रीत विहार कालोनी के आरोपित विकास को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रों के बयान भी दर्ज करा दिए हैं। आगे की कार्रवाई चल रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।