Ghaziabad News: एसएसपी आवास पर दंपती ने खाया जहर, पुलिस पर झूठे केस में फंसाने का आरोप
Ghaziabad News पुलिस पर पत्नी की तलाश न करने का आरोप लगा उसने एसएसपी कार्यालय पर आकर जहर खाया था जिसके बाद पत्नी ने सामने आकर कहा था कि वह लापता नहीं है। अपनी मर्जी से गई है।
By Ayush GangwarEdited By: Pradeep Kumar ChauhanUpdated: Sat, 01 Oct 2022 05:10 PM (IST)
गाजियाबाद [आयुष गंगवार]। एसएसपी आवास पर शनिवार सुबह पहुंचे दंपती ने पुलिस पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगा जहर खा लिया। दोनों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। दंपती के बेटे ने भी कुछ समय पहले एसएसपी कार्यालय पर जहर खाने का प्रयास किया था। इनके खिलाफ बहू ने मारपीट व गर्भपात कराने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मानसरोवर पार्क में रहने वाले सुमित ने गांव की ही युवती से मार्च 2022 में शादी की थी। विवाद होने पर पत्नी घर छोड़कर चली गई तो सुमित ने थाना कविनगर में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस पर पत्नी की तलाश न करने का आरोप लगा उसने एसएसपी कार्यालय पर आकर जहर खाया था, जिसके बाद पत्नी ने सामने आकर कहा था कि वह लापता नहीं है। अपनी मर्जी से गई है।
छह अगस्त को उसने सुमित, उसके पिता मनोज, मां रेखा व दो रिश्तेदारों पर मारपीट करने, गर्भपात कराने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। मनोज और रेखा शनिवार सुबह एसएसपी आवास के बाहर पहुंचे और कहा पुलिस उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा रही है। कहा कि उन्होंने कई साक्ष्य दिए हैं, फिर भी सुमित की गिरफ्तारी के लिए दबाव दे रही है। इतना कहकर दोनों ने जहर खा लिया। हालांकि दोनों की तबीयत खतरे से बाहर है।
- सुमित और उसके माता-पिता आरोपित हैं और इस मामले की विवेचना की जा रही है। मनोज और रेखा ने जहर कहां खाया, यह स्पष्ट नहीं है। इनका विसरा सुरक्षित किया है, जिसे जांच के लिए भेजेंगे। यदि जहर की पुष्टि नहीं होती है तो इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अमित कुमार, एसएचओ, कविनगर।