Move to Jagran APP

Tejas Express: तेजस एक्सप्रेस में यात्री पहले बेहोश, बाद में हुई मौत; स्टेशन पर लगी भीड़

बिहार से गुरुग्राम के वेदांता अस्पताल में सर्वाइकल का इलाज कराने आ रहे एक यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह ट्रेन में बेहोश हो गया था। जिसके बाद उसे जीआरपी और आरपीएफ की मदद से एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में एडमिट कराया गया। इसके अलावा दूरंतो एक्सप्रेस यात्रा कर रहा एक 35 साल का युवक गाजियाबाद जंक्शन पर चलती ट्रेन से कूदने के कारण बेहोश हो गया।

By Madan Panchal Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 21 Nov 2024 09:20 PM (IST)
Hero Image
Tejas Express Train: तेजस एक्सप्रेस में बीमार यात्री हुआ बेहोश। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मकसूदपुर पटना बिहार से गुरुग्राम के वेदांता अस्पताल में सर्वाइकल का इलाज कराने तेजस एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रहे 41 वर्षीय यात्री वीरसैन की हालत बृहस्पतिवार सुबह को खराब हो गई। जीआरपी और आरपीएफ को इसकी सूचना दी गई।

तुरंत तेजस एक्सप्रेस को गाजियाबाद जंक्शन पर रुकवाया गया। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अनुज मलिक के अनुसार बेहोशी की हालत में बीमार यात्री को ट्रेन से उतारकर तुरंत जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने वीरसैन को मृत घोषित कर दिया।

घटना के चलते रेलवे स्टेशन पर लगी भीड़ 

स्वजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जीआरपी ने शव को स्वजन को सौंप दिया। इस पूरी घटना के चलते रेलवे स्टेशन पर भीड़ लग गई और लोग बेहोश यात्री को पानी पिलाने और होश में लाने का प्रयास करने लगे।

जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती अनिमेष संतारा। जागरण

इसके अलावा दूरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express) में यात्रा कर रहा 35 वर्षीय युवक अनिमेष संतारा गाजियाबाद जंक्शन (Ghaziabad Junction) पर चलती ट्रेन से कूद गया। इस दौरान उसके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट लगी हैं। आरपीएफ की टीम ने घायलावस्था में उसे जिला एमएमजी अस्पताल (MSG Hospital) की इमरजेंसी में भर्ती कराया है।

हालत बिगड़ने पर किया गया था दिल्ली रेफर 

सीएमएस डा. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक को गंभीर घायलावस्था में लाया गया था। हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। युवक छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। सियालदाह से नई दिल्ली जा रहा था। लेकिन उसे सिकंद्राबाद जाना था। इस कारण उतरने की कोशिश करने लगा और ट्रेन से कूद गया।

वहीं गुरुवार (21 नवंबर) को दिल्ली से दरभंगा आने वाली स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज के हरि नगर रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गई। हादसे के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन और अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। हालांकि इस दौरान कोई गंभीर घटना नहीं घटी। 

ऐसे घटी घटना

जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 04068 (दिल्ली-दरभंगा स्पेशल) का हरिनगर स्टेशन पर लाइन नंबर-4 में प्रवेश करते समय कोच नंबर-153735/जीएसएलआरडी के चार पहिये पटरी से बेपटरी हो गए। इस दुर्घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: हेड कॉन्स्टेबल पर गिरी गाज, नो पार्किंग में खड़ी कार छोड़ने के एवज में लिए थे 3 हजार रुपये

यह भी पढ़ें: कोल्ड स्टोरेज में गोमांस का मामला, डीसीपी से मिले लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर; जताई नाराजगी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।