गाजियाबाद में इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक, PM मोदी के कार्यक्रम के चलते डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर 20 अक्टूबर को शहर में यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। शुक्रवार को घर से निकलते वक्त आप परेशानी से बचने के लिए रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही निकलें। यह यातायात प्लान सुबह सात बजे से लागू होगा और कार्यक्रम की समाप्ति होने तक जारी रहेगा। आईए आपको बताते हैं कि गाजियाबाद के इन मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
By Abhishek SinghEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 19 Oct 2023 05:30 AM (IST)
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। देश की पहली सेमी हाईस्पीड रैपिडएक्स ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 अक्टूबर को रैपिडएक्स का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर 20 अक्टूबर को शहर में यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। इसलिए शुक्रवार को घर से निकलते वक्त आप परेशानी से बचने के लिए रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही निकलें। यह यातायात प्लान सुबह सात बजे से लागू होगा और कार्यक्रम की समाप्ति होने तक जारी रहेगा।
यह है रूट डायवर्जन प्लान
- हिंडन एयरफोर्स गोल चक्कर से मोहन नगर होते हुए साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन और जनसभा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
- थाना लिंक रोड रेडलाइट से साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन एवं जनसभा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।
- सीआइएसएसफ रोड इंदिरापुरम से साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन की ओर जनसभा स्थल में जाने वाले वाहनों को छोड़कर शेष सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इसी प्रकार सौर ऊर्जा मार्ग से साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन एवं जनसभा की ओर जनसभा के लिए जाने वाले वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
- लालकुआं से सीमापुरी के मध्य दोनों ओर के मार्ग पर सभी प्रकार के भारी, हल्के, मध्यम व्यावसायिक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
- लोनी से भोपुरा हिंडन गोल चक्कर से नागद्वार होते हुए राजनगर एक्सटेंशन की ओर एवं एएलटी चौराहा से राजनगर एक्सटेंशन से रोटरी गोल चक्कर से नागद्वार होते हुए भोपुरा से लोनी की ओर सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
- मेरठ की ओर से गाजियाबाद की ओर आने वाले सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन दुहाई में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे कट के पास से गाजियाबाद की ओर नहीं आ सकेंगे, जनसभा में जाने वाले वाहन जा सकेंगे।
- सिद्धार्थ विहार रेडलाइट से मेरठ तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
- आत्माराम स्टील तिराहा से हापुड़ चुंगी होते हुए एएलटी की ओर सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
पार्किंग व्यवस्था
- साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन गेट नंबर एक के पीछे रोडवेज फिलिंग स्टेशन में रैपिडएक्स के अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहनेां के लिए पार्किंग
- जनप्रतिनिधियों के वाहन जनसभा के आगे मैट्रो सुइट ग्लिटज अपार्टमेंट में बनी पार्किंग में पार्क होंगे।
- मोदीनगर, राजनगर एक्सटेंशन्, हापुड़, बुलंदशहर, नोएडा की ओर से आ रही बसें वसुंधरा पुलिस चौकी के सामने क्राउन पैलेस में और हल्के वाहन इंदिरापुरम थाने के सामने पार्क होंगे।
- गाजियाबाद शहर की ओर से जाने वाली कारें और दोपहिया वाहन कृष्णा अपार्टमेंट के पास और एमिटी स्कूल की पार्किंग में पार्क होंगी।
- 5- लोनी, बागपत , सीमापुरी, यूपी गेट की ओर से आ रही बसें राेडवेज वर्कशाप में और हल्के वाहन टाटा सर्विस स्टेशन की पार्किंग में पार्क होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।