Move to Jagran APP

गाजियाबाद में दो दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, छठ पूजा को लेकर पुलिस ने जारी किया नया रूट प्लान

Ghaziabad Traffic Diversion छठ महापर्व के लिए गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। मोहन नगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। 7 और 8 नवंबर को जीटी रोड पर वाहनों के लिए कई रास्ते बंद रहेंगे। जानिए किस रास्ते से जाना है और किन रास्तों पर रोक है।

By vinit Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 05 Nov 2024 01:17 PM (IST)
Hero Image
छठ पूजा के चलते ट्रैफिक एडवायजरी जारी।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व मंगलवार से शुरू हो गया। इसे लेकर लोगों में उत्साह है। लोग जमकर छठ पूजा सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। छठ पूजा के लिए सात और आठ नवंबर को जीटी रोड पर वाहनों के लिए डायवर्जन रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस ने व्यावसायिक वाहनों और निजी वाहनों के लिए प्लान जारी किया है। इसके तहत सात नवंबर को सूर्य को अर्घ्य देने के लिए हिंडन छठ घाट पर श्रद्धालु जुटेंगे। सात नवंबर की दोपहर दो बजे से देर शाम तक और आठ नवंबर को तड़के तीन बजे से वाहनों का आवागमन प्लान के तहत होगा।

ऐसा रहेगा डायवर्जन

व्यवासायिक वाहन

  • न्यू लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार एवं नया बस अड्डा समेत मेरठ तिराहा की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यवासायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
  • मोहननगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यवासायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। ऐसे वाहन मोहननगर से लिंक रोड होते हुए यूपी गेट से एनएच-नौ का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे।
  • कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
  • मेरठ की ओर से आकर मेरठ तिराहा होकर मोहननगर / सीमापुरी की ओर जाने वाले व्यावसायिक वाहन एएलटी से हापुड चुंगी होकर डायमंड फ्लाईओवर से एनएच-नौ का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे। एएलटी चौराहा से राजनगर एक्सटेंशन की ओर परिचालन प्रतिबन्धित रहेगा।
  • भोपुरा तिराहा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन एयरफोर्स गोलचक्कर से नागद्वार / करहेडा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन एयरफोर्स गोलचक्कर से मोहननगर से लिंक रोड होते हुए यूपी गेट होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
  • हापुड चुंगी से राजनगर एक्सटेंशन की ओर सभी प्रकार के भारी व्यावसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे सभी वाहन एनएच-नौ का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे।

निजी चार पहिया वाहनों के लिए प्लान

  • न्यू लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार एवं नया बस अड्डा / मेरठ तिराहा की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।ऐसे वाहन न्यू लिंक रोड से जल निगम टी-प्वाइन्ट होकर एनएच-नौ का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे।
  • मोहन नगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उपरोक्त सभी वाहन करहेडा से नागद्वार होकर राजनगर एक्सटेंशन होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
  • कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। ऐसे वाहन वसुन्धरा होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।