Ghaziabad: दो घंटे रेलवे फाटक खराब होने से मेरठ दिल्ली मार्ग पर यातायात बाधित, लोगों को घंटों करना पड़ा इंतजार
गाजियाबाद के हापुड़-मोदीनगर मार्ग पर पड़ने वाले फाटक नंबर 17 के खराब होने से मेरठ दिल्ली मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। लोगों को अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं हापुड़ से मोदीनगर आने वाले वाहनों की कतारें भी गद्याने ग्राम तक पहुंच गयी। आधे घंटे के बाद रेलवे कर्मियों के द्वारा फाटक को सही किया।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। हापुड़-मोदीनगर मार्ग पर पड़ने वाले फाटक नंबर 17 के खराब होने से मेरठ दिल्ली मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। लोगों को अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं हापुड़ से मोदीनगर आने वाले वाहनों की कतारें भी गद्याने ग्राम तक पहुंच गयी।
रेलवे विभाग के द्वारा इस बात की जानकारी रेलवे विभाग के कार्मियों को दी गई। आधे घंटे के बाद रेलवे कर्मियों के द्वारा फाटक को सही किया। रेलवे इंजीनियर ने बताया कि फाटक को उठाने वाली मशीन के खराब होने के कारण फाटक नहीं खुल रहा था। अब फाटक पूरी तरह से ठीक है। वहीं रेलवे फाटक के खराब होने के कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी। यह जाम राज चौराहे से लेकर नाले तक रहा। लगभग चार घंटों के बाद यातायात सामान्य हुआ।
ये भी पढ़ें- वाहन चालक कृपया ध्यान दें: साहिबाबाद रेलवे अंडर पास से आवागमन रहेगा बंद, वसुंधरा फ्लाईओवर का करें उपयोग
रॉन्ग साइड से वाहनों को निकालना शुरू
नगर में जाम की समस्या आम सी हो गयी है। जहां लोग आये दिन जाम से होकर अपने गंतव्य पर पहुंचते हैं। जिसका मुख्य कारण राज चौराहे पर स्थित फाटक है। वहीं राज चौराहे पर सड़क के टूटी होने से भी वाहनों की गति धीमी हुई। जाम लगने कारण वाहन चालकों ने रॉन्ग साइड से वाहनों को निकालना शुरू कर दिया। इससे मेरठ दिल्ली मार्ग भी जाम हो गया।
यातायात की स्थिति को काबू में किया
यातायात पुलिस के द्वारा उल्टी दिशा से आ रहे वाहनों को रोकर यातायात की स्थिति को काबू में किया। स्थानीय लोगों के द्वारा इस समस्या के बारे में जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी दी। विधायिका मंजू शिवाच के द्वारा फाटक के ऊपर से ओवर ब्रिज बनवाने की मंजूरी भी प्रदेश सराकर के द्वारा दे दी गयी, लेकिन अभी तक ओवर ब्रिज बनने के काम अभी तक चालू नही हुआ। हापुड़ मोदीनगर मार्ग पर ब्रिज बनने की आस लोगों ने लगा रखी है। ओवर ब्रिज बनने के बाद ही लोगों को नगर मे लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।