'तुम तो सुअर का मीट खाते हो...' शराब पीने के बाद दोस्तों में हुई लड़ाई और फिर चंद्रभान को उतार दिया मौत के घाट
गाजियाबाद के लोनी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर सुअर का मीटर खाने की बात कहने पर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। बता दें चंद्रभान नाम के ट्रांसपोर्टर ने दो मुस्लिम युवकों पर सुअर का मीट खाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्होंने उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है।
हरिशंकर, लोनी। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के अंसल कालोनी निवासी ट्रांसपोर्टर चंद्रभान की हत्या के मामले में पुलिस ने दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है। दोनों भाई सहित तीन लोगों ने चंद्रभान की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। चंद्रभान ने दोनों भाइयों पर सुअर का मीट खाने का आरोप लगाया था। धार्मिक भावना आहत होने की बात कर तीनों आरोपितों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर की थी। दोनों भाई टैक्सी के रूप में मृतक की कार चलाते थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। एक आरोपित फरार है।
सहायक पुलिस आयुक्त लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि शाहरुख और फारुख दोनों भाई हैं। दोनों भाई अंसल कालोनी के ट्रांसपोर्टर मृतक 48 वर्षीय चंद्रभान की कार चलाते थे। 21 जून को फारुख अपने साथ चंद्रभान को पावी स्थित आदिल मिस्त्री की दुकान पर कार सही कराने ले गया था। तभी से चंद्रभान लापता था।स्वजन ने 22 जून को थाना ट्रॉनिका सिटी में सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में बृहस्पतिवार को पूजा कालोनी से फारुख व शाहरुख गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में शामिल मृतक की वैगनआर बरामद कर ली है।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि फारुख 11 बजे चंद्रभान के घर गया था। वह चंद्रभान की वैगनआर कार को मिस्त्री के पास ठीक कराने के लिए ले गया था। उन्होंने पावी गांव के पास आदिल व शाहरुख को फोन करके बुलाया। इसके बाद तीनों कार से पहले गढ़ी कटैय्या गांव के पास ठेके से शराब ली और कार में बैठकर चारों शराब पी रहे थे।इस दौरान कार सही कराने को लेकर उनकी नोकझोंक हो गई थी। तभी चंद्रभान ने उन तीनों से कहा कि तुम तीनों सुअर का मीट खा लेते हो। इसी बात को लेकर तीनों चंद्रभान से गाली-गलौज करने लगे। उसे जाति सूचक शब्द कहने लगे। चंद्रभान पर धार्मिक भावन आहत करने का आरोप लगाते हुए उसे जमकर पीटा।
वह उसे तब तक मारते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। वह उसके शव को गाड़ी में कुंडली बार्डर से हरियाणा की ओर ले गए। जखोली टोल प्लाजा से पास पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से उसके शव को नीचे फेंक दिया। तीनों कार से वापस आ गए। हरियाणा के सोनीपत के कोंडली थाना पुलिस ने 22 जून को उसके शव को अज्ञात में बरामद किया था। बुधवार को उसकी शिनाख्त हुई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।