Ghaziabad News: शहर में ताबड़तोड़ लूट करने वाले दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, बाइक व 2 तमंचे बरामद
गाजियाबाद शहर में ताबड़तोड़ लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपितों से मोदीनगर पुलिस की बृहस्पतिवार को मुठभेड़ हो गई। आरोपितों के पैर में गोली लगी। आरोपितों को स्थानीय अस्पताल से ग़ाज़ियाबाद रेफर कर दिया गया है।दोनों ने मिलकर मोदीनगर में पिछले एक हफ्ते में तीन लूट की वारदात की थी। इनके खिलाफ आसपास के थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं।
By Vikas VermaEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 19 Oct 2023 11:41 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मोदीनगर। शहर में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपितों से मोदीनगर पुलिस की बृहस्पतिवार को मुठभेड़ हो गई। एक आरोपित दोपहर के समय तो दूसरा आरोपित देर शाम पकड़ा गया। दोनों ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर किया। गनीमत रही कि पुलिस टीम को गोली नहीं लगी।
आरोपितों के पैर में लगी गोली
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें आरोपितों के पैर में गोली लगी। दोनों ने मिलकर मोदीनगर में पिछले एक हफ्ते में तीन लूट की वारदात की थी। इनके खिलाफ आसपास के थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित मलियाना का अंकित कुमार व रवि वर्मा है।
आरोपित बृहस्पतिवार को मोदीनगर में विद्यापुर मार्ग के पास लूट की वारदात को अंजाम देने आये थे। मुखबिर से मिली सूचना पर एसएचओ मोदीनगर पुष्पराज सिंह व मोदीपोन चौकी प्रभारी प्रशांत रावत ने टीम के साथ चेकिंग शुरू की। जैसे ही आरोपित मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर भागने लगे।
पुलिस पर भी तमंचे से फायर
पकड़ने के लिए पुलिस दौड़ी तो खुद को घिरता देख आरोपित अंकित ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली प्रशांत रावत के पास से होकर गुजरी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने फायर किया, जिसमें गोली अंकित के पैर में लगी और वह सड़क किनारे खेतों में गिर पड़ा। आरोपित रवि फरार हो गया। पुलिस आरोपित की तलाश में कांबिंग करती रही। देर शाम गोविंदपुरी में खेतों में आरोपित के होने की सूचना मिली।
यह भी पढ़ें- PM मोदी के दौरे से पहले गाजियाबाद में खूनी खेल, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या; बदमाशों ने की आधा दर्जन फायरिंग
पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपित रवि ने पुलिस पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जिसमें रवि घायल हो गया। दोनों आरोपितों को स्थानीय अस्पताल से ग़ाज़ियाबाद रेफर कर दिया गया है। एसीपी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ लूट, डकैती, चोरी व जानलेवा हमले समेत अन्य के 14 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।